आठ को जिला चेंबर के साथ बैठकधनबाद. विधानसभा चुनाव को लेकर चेंबर भी सक्रिय हो गया है. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य के सभी चेंबरों को संगठित करने की कवायद शुरू कर दी है. राज्य के सभी जिलों में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर बैठक आहूत कर चुनाव संबंधी चर्चा करेगा. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स आठ नवंबर को जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेगा. यह जानकारी महासचिव राजेश गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर का यह विशेष अभियान है. आठ नवंबर को पुराना बाजार स्थित गंगोत्री होटल में बैठक रखी गयी है. इस कार्यक्रम को चेंबर ऑन व्हील का नाम दिया गया है.डीवीसी का कंज्यूमर बनने को तैयार चेंबरधनबाद. डीवीसी व बिजली बोर्ड के आपसी विवाद में पिस रहे कोयलांचल के व्यवसायियों ने डीवीसी का कंज्यूमर बनने का निर्णय लिया है. जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि व्यवसायी समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो उन्हें 24 घंटे बिजली भी मिलनी चाहिए. डीवीसी अपने कंज्यूमर को 24 घंटे बिजली देता है. डीवीसी का यह कमांड एरिया है. इसलिए डीवीसी सीधे कंज्यूमर को बिजली दे सकता है. डीवीसी को पत्र लिख कर आगे की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया जायेगा.
BREAKING NEWS
संगठन को मजबूत करने उतरा फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर
आठ को जिला चेंबर के साथ बैठकधनबाद. विधानसभा चुनाव को लेकर चेंबर भी सक्रिय हो गया है. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने राज्य के सभी चेंबरों को संगठित करने की कवायद शुरू कर दी है. राज्य के सभी जिलों में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर बैठक आहूत कर चुनाव संबंधी चर्चा करेगा. फेडरेशन ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement