14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉर्ट सर्किट से हजारों की क्षति, विभाग के खिलाफ नारेबाजी

फोटो मेल में :- नारेबाजी करते डांगपाड़ा के ग्रामीणबलियापुर. डांगापाड़ा मोड़ के पास रविवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का तार 220 तार में सट जाने से 50 घरों में टीवी, फ्रीज, वायरिंग सहित हजारों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल गये. इससे आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उनका कहना […]

फोटो मेल में :- नारेबाजी करते डांगपाड़ा के ग्रामीणबलियापुर. डांगापाड़ा मोड़ के पास रविवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का तार 220 तार में सट जाने से 50 घरों में टीवी, फ्रीज, वायरिंग सहित हजारों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल गये. इससे आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उनका कहना था कि पिछले दो वर्ष से लोग परेशान हैं. हाइटेंशन तार हमेशा 220 तार में सट जाता है. हाइटेंशन तार व 220 वोल्ट के तार को अलग-अलग करने के लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया गया. इसके बावजूद इस दिशा में पहल नहीं हुई. इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है. व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों में निशापति रजक, कोनिका गच्छाल, राजन प्रमाणिक, समीर गोराईं, संतोष गोराईं, जयदेव स्वर्णकार, बैकुंठ दां, सुजीत भंडारी, भवतोष मुखर्जी, अजीत महतो, गोपाल गोराईं, पिंकु, जयत राय, राजन प्रमाणिक, संजीव कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें