14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक नेता अक्षयवर शर्मा का निधन

बेरमो फोटो जेपीजी 31-16 अक्षयवर शर्मा की तसवीरसंवाददाता, बेरमोझारखंड आंदोलनकारी व श्रमिक नेता अक्षयवर शर्मा (70) का बेरमो के सुभाष नगर स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के निधन हो गया. वर्तमान में वे जदयू और झाकोश्रयू के सीसीएल बीएंडके अध्यक्ष थे. इससे पूर्व वे झामुमो से जुड़े थे. उनके निधन की खबर पाकर डुमरी विधायक जगरनाथ […]

बेरमो फोटो जेपीजी 31-16 अक्षयवर शर्मा की तसवीरसंवाददाता, बेरमोझारखंड आंदोलनकारी व श्रमिक नेता अक्षयवर शर्मा (70) का बेरमो के सुभाष नगर स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के निधन हो गया. वर्तमान में वे जदयू और झाकोश्रयू के सीसीएल बीएंडके अध्यक्ष थे. इससे पूर्व वे झामुमो से जुड़े थे. उनके निधन की खबर पाकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, झामुमो के जिला सचिव बेनीलाल महतो, झाकोश्रयू नेता सूरज महतो, धनेश्वर महतो, हरखलाल महतो, कांगे्रस नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, पार्षद अशोक अग्रवाल, कैलाश ठाकुर, लीलधारी गुप्ता सहित कई लोग उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित की. जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के बाद बुखार होने पर वे करगली रिजनल अस्पताल में भरती हुए थे. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर किया गया. वहां से रिम्स रांची ले जाया गया. रिम्स के चिकित्सकों ने परिजनों को उन्हें घर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें घर ले आया गया था. आज सुबह उनका निधन हो गया. 60-70 के दशक में स्व शर्मा झारखंड आंदोलन के जनक स्व विनोद बिहारी महतो एवं एके राय के संपर्क में आकर झामुमो में शामिल हुए थे. बाद में पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के साथ जदयू और झाकोश्रयू में आ गये. उन्होंने कोयलांचल में सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाया था. मजदूरों के शोषण व फरजी नौकरी के खिलाफ भी वे आंदोलनरत रहे.सांसद ने शोक जताया : अक्षयवर शर्मा के निधन पर गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने गहरा शोक जताया है. श्री पांडेय ने कहा : स्व शर्मा आजीवन मजदूरों के हक अधिकार को लेकर संघर्षरत रहे. सांसद ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें