धनबाद: झारखंड में मुसलमानों की हालत बहुत खराब है. इतनी बड़ी खनिज संपदा होने के बावजूद यहां की स्थिति अत्यंत दयनीय है. मुसलिम यूथ लीग के बैनर तले इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा.
ये बातें मुसलिम यूथ लीग ऑल इंडिया कमेटी के नेशनल कन्वेनर पीके फिरोज केरल ने कही. वह ग्यास मार्केट वासेपुर में मुसलिम यूथ लीग (जो इंडियन यूनियन मुसलिम लीग का विंग है) का राज्यस्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे. मौके पर ऑल इंडिया मुसलिम यूथ लीग के सदस्य केपी शरीफ भी मौजूद थे.
सम्मेलन में मुसलिम यूथ लीग झारखंड प्रदेश कमेटी का गठन भी किया गया. अध्यक्ष मो मुजफ्फर आलम, जेनरल सेक्रेटरी रिजवान अहमद (साहेबगंज), उपाध्यक्ष मो जुनैद, सचिव मो अनवर, मुमताज आलम, मो शदाब व मो नाजिश, उप सचिव आफताब आलम को चुना गया. कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में मो जाहिद, मो रिजवान, मो सरफराज, मो तालिब रिजवान, मो जावेद आदि को चुना गया. इस मौके पर मुमताज आलम समेत कई मौजूद थे.