धनबाद : आइएसएम के दो छात्रों की मौत शनिवार को भटिंडा फॉल में डूबने के कारण हो गयी. स्नान के लिए प्रतिबंधित इस फॉल में लाभांश शर्मा नामक एक छात्र स्नान के लिए उतरा और डूबने लगा. उसका मित्र अरुण कुमार सिंह ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसने उसे भी खींच लिया और वह भी डूब गया. स्थिति देख साथ गये उसके दो और साथी आयुष गोस्वामी तथा गोपाल शर्मा (दोनों तृतीय वर्ष) को उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं हो सकी .
बचाव के लिए उन्होंने काफी चिल्लाया, लेकिन बचाने में सफल नहीं हो सके. मृत्यु के शिकार हुए लाभांश शर्मा पेट्रोलियम तृतीय वर्ष का छात्र था, वह रायगढ़ (छत्तीसगढ़) का रहनेवाला है. जब कि दूसरा अरुण कुमार सिंह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष रेहादबांध (उत्तर प्रदेश) का रहनेवाला था. उनके साथ गये तृतीय वर्ष के दो अन्य छात्र आयुष गोस्वामी तथा गोपाल शर्मा बिल्कुल सुरक्षित हैं.