धनबाद: धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग समेत कई जिलों के युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवकों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन रविवार को धनबाद एसपी अनूप टी मैथ्यू को देकर न्याय की गुहार लगायी है.
पाथरडीह ईदगाह मुहल्ला के मो कलीम नामक युवक ने लोगों को बहुराष्ट्रीय कंपनी से अपने संपर्क का दावा कर पैसे की ठगी है. उसने युवकों को नौकरी दिलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना कर झांसे में लिया. जाली आवेदन पत्र छपवा कर कंपनियों में रिक्तियां होने का दावा किया गया. धनबाद व पड़ोसी जिलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल व पुरुलिया के युवकों से भी नौकरी के नाम पर पैसे लिये गये हैं.
एक-एक युवक से 50 हजार से लेकर दो-दो लाख तक रुपये लिये गये हैं. ठगी के शिकार युवकों को नौकरी ज्वाइन कराने के नाम पर कई माह से टाल-मटोल किया जा रहा है. दबाव बनाये जाने पर युवकों को ठगी करने वाला कलीम धमकी दे रहा है. नौकरी नहीं लगने से परेशान युवक जब पैसे वापसी की मांग तो उल्टे मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी जा रही है. युवकों को को न नौकरी मिली और न पैसे वापस किये जा रहे हैं. पैसे देने वाले युवक कलीम व उसके संबंधियों के घर का चक्कर काट रहे हैं. आरोप है कि युवकों से पैसे लेने के लिए कलीम ने एजेंट बहाल कर रखा था.