14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी से नहाया चास-बोकारो

– रंग-बिरंगी रोशनी से बढ़ी शहर की खुबसूरती संवाददाता, बोकारोदीयों की जगमग, बिजली के बल्बों की रोशनी से चास-बोकारो नहा रहा है. चास-बोकारो में बुधवार की रात से ही आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. निजी संस्थान, विभिन्न वाहनों के शो रूम, पेट्रोल पंप सहित सभी जगहों को विभिन्न प्रकार के लाइटिंग से सजावट […]

– रंग-बिरंगी रोशनी से बढ़ी शहर की खुबसूरती संवाददाता, बोकारोदीयों की जगमग, बिजली के बल्बों की रोशनी से चास-बोकारो नहा रहा है. चास-बोकारो में बुधवार की रात से ही आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. निजी संस्थान, विभिन्न वाहनों के शो रूम, पेट्रोल पंप सहित सभी जगहों को विभिन्न प्रकार के लाइटिंग से सजावट की गयी है. अधिकतर जगहों पर चाइनीज लाइट का उपयोग हुआ है. कहीं चाइनीज मोमबत्ती जल रही है, तो कहीं चाइनीज दीया. कई लोगों ने घर के बाहर हस्त निर्मित व बाजार से खरीदा कैंडल भी टांग रखा है. घर-घर में बनी रंगोली घर-घर में आकर्षक रंगोली भी बनायी गयी है. बुधवार को महिलाएं दिन भर रंगोली के निर्माण में व्यस्त रहीं. कई लोगों ने रंगोली के स्टिकर को लेकर घर में चिपकाया है. बाजार में रंग-बिरंगा छोटा-बड़ा सभी आकार की रंगोली बिक रही है. इसके अलावा साज-सजावट की सामग्री से घरों को सजाया गया है, जिसमें कृत्रिम फूल, झालर आदि शामिल है.बाजार में रौनकचास बोकारो में बुधवार को भी खरीददारी होती रही. महिलाओं ने मूर्ति, घर के साज सज्जा के सामान खरीदे. वहीं युवाओं ने जम कर पटाखों की खरीदारी की. दूसरी ओर बोकारो में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. चौक-चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. स्थानीय थाना के साथ-साथ एसपी के स्पेशल दस्ते में शामिल जवान भी लगातार गश्त लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें