पुटकी. पीबी एरिया के विभिन्न कोलियरी कार्यालय समेत एरिया कार्यालय में कार्यावधि के दौरान कर्मियों द्वारा अधिकारियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गंभीरता से लिया है. एसोसिएशन की बैठक पीबी एरिया जीएम कार्यालय के सभाकक्ष में हुई. इसमें पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट, भागाबांध, बोर्रागढ़, होरिलाडीह, केंदुआडीह, साउथ बलिहारी, कच्छी बलिहारी समेत सभी कोलियरी इकाई के सीएमओएआइ के पदाधिकारी मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि विगत कुछ महीनों से कार्यालय कक्ष में कर्मियों द्वारा अधिकारियों पर हाथ छोड़ना, गाली-गलौज करना तथा झूठा केस-मुकदमा भी किया जा रहा है. वक्ताओं ने 16 अक्तूबर को एक कर्मी द्वारा एरिया के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट, गाली-गलौज, 20 सितंबर को भागाबांध कोलियरी प्रबंधक तथा फोरमैन के बीच मारपीट, करीब दो माह पूर्व बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधक एवं पीओ की गाड़ी रोककर जानलेवा हमला करने आदि पर चर्चा की गयी. पीबी एरिया सचिव एस हेंब्रम ने कहा कि जल्द ही एक शिष्टमंडल सीएमडी, जिला प्रशासन एवं सीएमओएआइ के केंद्रीय पदाधिकारियों से भेंट कर ऐसे कर्मियों एवं उनके अभद्र व्यवहार को बढ़ावा दे रही ट्रेड यूनियन के विरुद्ध ननग्राटा लगाने की मांग करेगा. बैठक में पीबी एरिया अध्यक्ष ललन चौधरी, परमहंस कुमार, वीके गोयल, एके सिंह, एसके बेहरा, राम इकबाल यादव, जितेंद्र मल्लिक, आर शर्मा, एम शर्मा आदि उपस्थित थे.
दुर्व्यवहार की घटनाओं पर ऑफिसर एसो. गंभीर
पुटकी. पीबी एरिया के विभिन्न कोलियरी कार्यालय समेत एरिया कार्यालय में कार्यावधि के दौरान कर्मियों द्वारा अधिकारियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने गंभीरता से लिया है. एसोसिएशन की बैठक पीबी एरिया जीएम कार्यालय के सभाकक्ष में हुई. इसमें पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट, भागाबांध, बोर्रागढ़, होरिलाडीह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement