19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना कर लूटपाट की

बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बंबई नाला व गेमन कॉलोनी के बीच शुक्रवार की रात एक बाइक सवार को बंधक बना कर लुटेरों ने बाइक, लैपटॉप, मोबाइल फोन, तीन हजार रुपये नगद व अन्य समान लूट लिये. घटना सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 334 निवासी श्यामल दास के साथ घटी. घटना में भुक्तभोगी का […]

बोकारो. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बंबई नाला व गेमन कॉलोनी के बीच शुक्रवार की रात एक बाइक सवार को बंधक बना कर लुटेरों ने बाइक, लैपटॉप, मोबाइल फोन, तीन हजार रुपये नगद व अन्य समान लूट लिये. घटना सेक्टर तीन सी, आवास संख्या 334 निवासी श्यामल दास के साथ घटी. घटना में भुक्तभोगी का दोनों हाथ भी टूट गया है. बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज करवाने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. आवेदन में उन्होंने बताया है कि रात सवा ग्यारह बजे वह अपनी बजाज प्लैटिना बाइक (जेएच 01 भी-7548) से बोकारो रेलवे स्टेशन से घर लौट रहे थे. रास्ते में सड़क के किनारे खड़े तीन युवकों ने बाइक के आगे लकड़ी का बल्ली फेंक दिया. इससे वे गिर पड़े. इसके बाद तीनों युवक उन्हें उठा कर पास के जंगल में ले गये और बाइक समेत अन्य समान लूट लिये.आवास में घुस कर मारपीटबोकारो. नगर के सेक्टर छह सी, आवास संख्या 2328 निवासी रीता झा की शिकायतवाद पर स्थानीय थाना में मारपीट व गाली गलौज का मामला दर्ज किया गया है. बालीडीह के सिवनडीह निवासी मो. हैदर अली को अभियुक्त बनाया गया है. छह वर्षीय बालक का सिर फोड़ाबोकारो. बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम मानगो निवासी जान मोहम्मद अंसारी के छह वर्षीय पुत्र मंजूर आलम पर पत्थर से वार कर एक महिला ने उसका सिर जख्मी कर दिया. गांव के ही रेखा देवी को मामले में अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें