11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरडीए के साथ ग्रामीणों की वार्ता

धनबाद: बेलगड़िया के निवासियों ने गुरुवार को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के आरएंडआर गोपालजी के साथ वार्ता की. इस दौरान 11 सूत्री मांगों पर समझौता हुआ. वार्ता में मुख्य रूप से मृत ठेका मजदूर मोहन पासवान की पत्नी को निर्माण कार्य में लगी कंपनी में नियोजन देने पर सहमति बनी. वार्ता में ग्रामीणों […]

धनबाद: बेलगड़िया के निवासियों ने गुरुवार को झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के आरएंडआर गोपालजी के साथ वार्ता की.

इस दौरान 11 सूत्री मांगों पर समझौता हुआ. वार्ता में मुख्य रूप से मृत ठेका मजदूर मोहन पासवान की पत्नी को निर्माण कार्य में लगी कंपनी में नियोजन देने पर सहमति बनी. वार्ता में ग्रामीणों के साथ भाकपा माले जिला सचिव डॉ नागेंद्र कुमार, डॉ कृष्णा सिंह एवं मधेश्वर प्रसाद उपस्थित थे.

समझौते के अनुसार बेलगड़िया मौजा में जिन बेरोजगार लोगों की जमीनें ली गयी है, उन्हें जेआरडीए सहयोग करेगा. इसके अलावा बेलगड़िया में चल रहे निर्माण कार्य में ठेका कंपनियों द्वारा न्यूनतम मजदूरी देने के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करने, मजदूरों को श्रम विभाग से पहचान पत्र दिलाने, स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना जल्द करने, मार्केट कॉम्प्लेक्स, बैंक, पोस्ट ऑफिस भवनों के विकास आदि मुद्दों पर वार्ता में सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें