धनबाद: शिक्षक पात्रता परीक्षा(टेट) के प्रश्नपत्र का उत्तर रविवार को जैक के वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसमें से कई के उत्तर गलत दर्शाये गये हैं.
कई के उत्तर तो घोर आपत्तिजनक हैं. रविवार को धनबाद के प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी संघ के सदस्यों ओम प्रकाश महतो, दिलीप कुमार पांडेय, रंजीत कुमार, शशिकांत, रोशन कुमार पांडेय व उमाकांत आदि ने बताया कि हमें ऐसे उत्तर पर उन्हें गहरी आपत्ति है.