धनबाद: जिले के 134 सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पानी की व्यवस्था नहीं है. सर्वशिक्षा अभियान, धनबाद के आंकड़ों पर गौर करें तो इन स्कूलों में पानी खरीद कर या आसपास से मंगवा कर एमडीएम बनता है.
सोमवार को प्रभात खबर ने ऐसे ही कुछ स्कूलों का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी जो पीड़ा बतायी, वह चिंताजनक है. 134 स्कूलों में से ज्यादातर माइनिंग एरिया में स्थित हैं, जबकि नौ स्कूल ड्राइ एरिया में हैं.
विभाग ने इनमें से तीन स्कूलों को चापाकल के लिए फंड जारी कर दिया है. वहीं सर्वशिक्षा अभियान के राज्य कार्यालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जिले में 106 ऐसे सरकार स्कूल हैं, जहां पेयजल की सुविधा नहीं है. इन स्कूलों में कुल 15 हजार 960 छात्र नामांकित हैं, जिसमें 7,676 छात्र व 8,284 छात्र हैं. राज्य सरकार ने इसको लेकर चिंता जतायी है और तत्काल सुविधा बहाल करने का आदेश दिया है.