धनबाद: नगर निगम कर्मचारियों की हाजिरी बॉयोमैट्रिक होगी. सुबह दस से शाम पांच बजे तक कार्य अवधि होगी. विलंब से आने वाले कर्मचारियों की उस दिन की हाजिरी नहीं बनेगी.
डिप्टी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने कहा कि साहब आ जाते हैं लेकिन कर्मचारी अपनी मन मरजी से कार्यालय पहुंचते हैं. इस कारण काम में काफी परेशानी हो रही है. इसलिए बॉयोमैट्रिक सिस्टम के तहत हाजिरी का प्रावधान किया जा रहा है. बॉयो-मैट्रिक मशीन के लिए कोटेशन मंगाया गया है. अगले माह से बॉयोमैट्रिक प्रणाली लागू कर दी जायेगी. इसके अलावा निगम में आठ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे. कर्मचारियों की हर गतिविधियां कैमरे में कैद होगी. नगर आयुक्त अपने कक्ष से सभी कर्मचारियों पर नजर रख सकेंगे.
यही नहीं एनेक्सी भी लगाने की योजना है ताकि कर्मचारियों को बार-बार फाइल लेकर आयुक्त के कक्ष में आना ना पड़े. हर टेबल पर टेलीफोन होगा. नगर आयुक्त वहीं से कर्मचारियों दिशा-निर्देश देंगे. सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे. प्रथम चरण में नगर निगम कार्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स बैनर लगाया जायेगा. ‘शहर आपका है दायित्व किसका’ डिसप्ले होगा. इसके बाद शहर के मुख्य मार्ग पर भी डिसप्ले बोर्ड लगाया जायेगा. सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाने कि लिए बॉलीवुड कलाकार व क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर बनाने की योजना है.