धनबाद : धनबाद रेल मंडल से राज्य व बाहर के कई अस्पतालों का टाइअप है, लेकिन धनबाद रेल मंडल अस्पताल में आनेवाले मरीजों को सबसे ज्यादा दो ही अस्पतालों में रेफर किया जाता है. पहला असर्फी अस्पताल, धनबाद और दूसरा दुर्गापुर का मिशन अस्पताल. रेलवे के पास इसके पक्ष में कई तर्क हैं. दूसरी तरफ रेलकर्मी इसके पीछे मूल वजह कमीशन बताते हैं. उनका मानना है कि रेल अस्पताल को ही बेहतर किया जा सकता है. विदित हो कि धनबाद रेल मंडल अस्पताल से चार अस्पतालों का टाइअप है.
Advertisement
2839 राेगी भेजे गये असर्फी और मिशन अस्पताल, दुर्गापुर
धनबाद : धनबाद रेल मंडल से राज्य व बाहर के कई अस्पतालों का टाइअप है, लेकिन धनबाद रेल मंडल अस्पताल में आनेवाले मरीजों को सबसे ज्यादा दो ही अस्पतालों में रेफर किया जाता है. पहला असर्फी अस्पताल, धनबाद और दूसरा दुर्गापुर का मिशन अस्पताल. रेलवे के पास इसके पक्ष में कई तर्क हैं. दूसरी तरफ […]
ये हैं असर्फी अस्पताल धनबाद, मेदांता सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल, रांची, देवकमल अस्पताल रांची व द मिशन सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल, दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल).
असर्फी को दो साल में दिये 10 करोड़ : आरटीआइ से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि असर्फी अस्पताल में वर्ष 2018 में कुल 979 व वर्ष 2019 में 958 (कुल 1937) मरीजों को रेफर किया गया. इसके एवज में रेलवे ने इस अस्पताल काे क्रमश: 4,76,38,930 और 5,30,29,371 रुपये (कुल 10, 06,68,301 रुपये) का भुगतान किया.
दुर्गापुर के द मिशन अस्पताल में धनबाद रेल अस्पताल से वर्ष 2018 में 448 और वर्ष 2019 में 454 (कुल 902) मरीजों को रेफर किया गया. इसके एवज में क्रमश: 2,50,53,791 व 17128162 रुपये (कुल 4,21,81,953 रुपये) का भुगतान किया गया.
मेदांता रांची में कुल 84 मरीजों को रेफर किया गया और उसके एवज में 5,25,153 रुपये का भुगतान हुआ. देवकमल अस्पताल, रांची में दो मरीजों को रेफर किया गया और दो साल में इसके एवज में 21,65,985 रुपये का भुगतान हुआ. इसके अलावा पारस एचएमआरआइ अस्पताल पटना में 3,04,738 रुपये व रुबान अस्पताल पटना को 4,22,032 रुपया का भुगतान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement