चुनाव की अधिसूचना जारी
Advertisement
30 जनवरी को होगा जिला चेंबर के ताज का फैसला
चुनाव की अधिसूचना जारी दिलचस्प मुकाबले की पृष्ठभूमि तैयार धनबाद : जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के ताज का फैसला 30 जनवरी को होगा. सोमवार को चुनाव पदाधिकारी सुरेंद्र ठक्कर ने इसकी अधिसूचना जारी की. जिला चेंबर ताज के लिए चेतन गोयनका, राजीव शर्मा, प्रभात सुरोलिया व विनोद गुप्ता चार दावेदार हैं. हालांकि विनोद गुप्ता की […]
दिलचस्प मुकाबले की पृष्ठभूमि तैयार
धनबाद : जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के ताज का फैसला 30 जनवरी को होगा. सोमवार को चुनाव पदाधिकारी सुरेंद्र ठक्कर ने इसकी अधिसूचना जारी की. जिला चेंबर ताज के लिए चेतन गोयनका, राजीव शर्मा, प्रभात सुरोलिया व विनोद गुप्ता चार दावेदार हैं. हालांकि विनोद गुप्ता की दावेदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
महासचिव पद पर दीपक कुमार दीपू, शिवाशीष पांडेय, अजय नारायण लाल, प्रमोद गोयल, पप्पू सिंह ताल ठोंक रहे हैं. कोषाध्यक्ष पद पर श्याम गुप्ता, संजय लोधा, प्रेम गंगासरिया, दिलीप सुबुकी, संजीव चौरसिया जोर-आजमाइश कर रहे हैं. हालांकि बरवाअड्डा मंडी में स्ट्रांग रूम बनाये जाने के विरोध में चल रहे आंदोलन में जिला चेंबर की भागीदारी नहीं होने को लेकर बरवाअड्डा मंडी चेंबर सह जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के पदाधिकारी नाराज चल रहे हैं. जिला चेंबर के चुनाव की तिथि की घोषणा हो गयी है.
बरवाअड्डा मंडी चेंबर सह जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के पदाधिकारी चुनाव में भाग लेंगे या नहीं यह तो आनेवाला समय बतायेगा. हालांकि बरवाअड्डा मंडी चेंबर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने सोमवार को भी स्पष्ट कहा कि न तो जिला चेंबर से संबद्ध रहा जायेगा औ न ही किसी भी कार्यक्रम में बरवाअड्डा मंडी चेंबर भाग लेगा. चुनाव की सारी प्रक्रिया रांगाटांड़ जिला चेंबर कार्यालय में पूरी होगी.
पुराना बाजार में 19 को चुनाव : पुराना बाजार में चुनावी दंगल शुरू हो गया है. 19 जनवरी को पुराना बाजार चेंबर का चुनाव है. अजय नारायण लाल, विजय सैनी व परवेज खान के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. जबकि सचिव पद पर श्रीकांत अग्रवाल व अजीत शर्मा के बीच सीधी टक्कर है. कोषाध्यक्ष पद पर नौशाद आलम निर्विरोध हो गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement