11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सरायढेला में आइजी के घर चोरी से मची खलबली

धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत नीलांचल कॉलोनी में आइजी मानवाधिकार-सह-जोनल आइजी रांची, नवीन सिंह के घर चोरी हो गयी. शनिवार की रात चोर चहारदीवारी फांद कर परिसर में घुसे और मुख्य गेट का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया. घर के तीन लॉकर और अलमारी तोड़ कीमती सामान चुरा लिये गये. आइजी के घर से पुलिस […]

धनबाद : सरायढेला थानांतर्गत नीलांचल कॉलोनी में आइजी मानवाधिकार-सह-जोनल आइजी रांची, नवीन सिंह के घर चोरी हो गयी. शनिवार की रात चोर चहारदीवारी फांद कर परिसर में घुसे और मुख्य गेट का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया. घर के तीन लॉकर और अलमारी तोड़ कीमती सामान चुरा लिये गये. आइजी के घर से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.
पुलिस ने तीन संदिग्ध सिकंदर राम, पप्पू कुमार और बउआ नामक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आइजी के पिता एपी सिंह (सीएमपीडीआइएल के अवकाश प्राप्त अधिकारी) के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिलहाल चांदी की दो कटोरी, तीन 50 ग्राम चांदी का सिक्का, चांदी के 10 सिक्के, एक 20 ग्राम चांदी का सिक्का चोरी जाने की बात कही गयी है.
घर की सुरक्षा के लिए जैप के दो जवान हैं नियुक्त
आइजी नवीन सिंह के घर की सुरक्षा के लिए जैप के दो जवान दिलीप कुमार और वीरेंद्र सोरेन नियुक्त हैं. दोनों बारी-बारी से रखवाली करते हैं. शनिवार की रात को दिलीप कुमार की ड्यूटी थी. वीरेंद्र सोरेन अपने घर गया हुआ था. दिलीप कुमार के अनुसार वह घर के बाहर बने कमरे में ही सोता है. रात आठ बजे से 11 बजे तक वह घर से बाहर गया था. 11 बजे वह आकर सो गया. सुबह जब वह झाड़ू मार रहा था तो उसने देखा कि ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. उसके बाद जवान ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
फोरेंसिक टीम ने की जांच
आइजी के घर में चोरी होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग रेस हुआ. घटनास्थल पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी आर रामकुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑडर मुकेश कुमार, जैप डीएसपी सच्चिदानंद प्रसाद और सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी बुलाया. फोरेंसिक टीम ताला व घर के अंदर का फिंगर प्रिंट ले गयी. खोजी कुत्ता घर के अंदर-बाहर करता रहा. पुलिस को घटनास्थल से कुछ बरामद नहीं हुआ है.
घर में नहीं है सीसीटीवी कैमरा
आइजी नवीन सिंह के घर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. उनके पड़ोसी के घर में भी सीसीटीवी नहीं है. चोरों का कोई सुराग अभी तक पुलिस को नहीं मिला है. हालांकि तलाश में पुलिस छापामारी में लगी हुई है.
इन सामानों की हुई है चोरी
चांदी की दो कटोरी, तीन 50 ग्राम चांदी का सिक्का, चांदी के 10 सिक्के, एक 20 ग्राम चांदी का सिक्का

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें