धनबाद: आयकर विभाग ने जाने-माने व्यवसायी प्रदीप संथालिया और कोलकाता के उनके दो पार्टनरों के ठिकानों से जब्त कागजात की छानबीन शुरू कर दी है. जांच अभी पूरी नहीं हुई है. सभी जगहों के खाता-बही की जांच चल रही है.
बैंक एकाउंट एवं कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से भी मिलान चल रहा है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि अगले एक दो दिनों में ही पता चलेगा कि करवंचना की गयी है या नहीं.
आयकर धनबाद के उप निदेशक (अन्वेषण) राजीव कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान अशोक नगर स्थित उनके कार्यालय में मंगलवार को दिन भर जांच का काम चला. बुधवार को कागजात जांच के लिए कोलकाता ले जाये गये. कोलकाता के डिप्टी डायरेक्टर (इंवेस्टिगेशन) ने बताया कि अभी सही-सही कुछ भी बताना संभव नहीं है.
इधर प्रदीप संथालिया ने दावा किया कि उनके यहां से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके आधार पर यह कहा जाये कि मैंने कुछ गलत किया है. विभाग का काम है इस तरह की कार्रवाई करना. गौरतलब है कि आयकर विभाग कोलकाता की टीम ने कोलकाता के विष्णु अग्रवाल एवं नरेश अग्रवाल (दोनों प्रदीप संथालिया के पार्टनर) के एक दर्जन से अधिक एवं धनबाद के प्रदीप संथालिया के अशोक नगर स्थित ओजोन प्लाजा कार्यालय में रेड किया था. संथालिया का रियल एस्टेट का कारोबार है. साथ-साथ उनके पास विभिन्न कंपनियों के सीएनएफ भी हैं. वह कोलकाता के विष्णु अग्रवाल एवं नरेश अग्रवाल के साथ रियल एस्टेट के कारोबार साङो में करते हैं. इस एसोसिएट्स के जरिए सात कंपनियां चलायी जा रही है. विभाग को लगता है कि ये कंपनियां करवंचना कर रही हैं.