गुड़ व नमक हो गया खराब
स्ट्रांग रूम बनने के कारण बंद थी मंडी
धनबाद :11 दिनों के बाद मंगलवार को कृषि बाजार खुला. हालांकि आज भी बड़ी गाड़ियों की इंट्री नहीं दी गयी. छोटी गाड़ी व पिकअप वैन से खाद्यान्न का कारोबार हुआ. लगातार 11 दिनों तक दुकानें बंद रहने से गुड़ व नमक खराब हो गया. जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व महासचिव विकास कंधवे ने दावा किया है कि कृषि बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाये जाने से हम व्यवसायियों को लाखों का नुकसान हुआ है.
जीटी रोड पर गाड़ी खड़ी रहने से हमलोगों को लाखों का डैमरेज कंट्रोल देना पड़ा. लगातार दुकानें बंद रहने से गुड़ व नमक खराब हो गया. यही नहीं चूहों का साम्राज्य बढ़ गया. चावल, मैदा, आटा, चीनी आदि बोरा को काट दिया. कितना का सामान खराब हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.
बड़ी गाड़ियों की इंट्री अब भी बंद : जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि मतगणना का काम खत्म हो गया. बावजूद बड़ी गाड़ियों की इंट्री नहीं दी जा रही है. सिटी एसपी से बातचीत की गयी तो छोटी गाड़ियों की इंट्री दी गयी, लेकिन बड़ी गाड़ियों की इंट्री बंद रहने से कारोबार नहीं हो पा रहा है.
आज से गुलजार होगी फल मंडी : बाजार समिति परिसर सील किये जाने से फल मंडी भी ठप रही. 11 दिनों तक सड़क पर ही फल का कारोबार हुआ. मंगलवार को फल मंडी भी खुली, लेकिन बड़ी गाड़ियों की इंट्री नहीं होने के कारण फल का कारोबार ठप रहा. बुधवार से मंडी में फलों की आवक शुरू हो जायेगी.