21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई डीसी, एसपी दे रहे कोयला चोरी को संरक्षण

सरयू राय ने कहा धनबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा है कि झारखंड के कई जिलों के डीसी, एसपी भी कोयला चोरी को संरक्षण व बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे अधिकारी अपने खास आदमियों को इस कार्य में लगाये हुए हैं. शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए […]

सरयू राय ने कहा

धनबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता सरयू राय ने कहा है कि झारखंड के कई जिलों के डीसी, एसपी भी कोयला चोरी को संरक्षण व बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे अधिकारी अपने खास आदमियों को इस कार्य में लगाये हुए हैं.

शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राय ने कहा कि कोयला चोरी को बढ़ावा देने में शामिल अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कहा कि हेमंत सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर यहां लौह अयस्क का खनन करवा रही है.

राज्य के 42 में से 39 लौह खदानें बंद हो जानी चाहिए. लेकिन, एक प्रभावशाली उद्योग घराने के इशारे पर राज्य सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. कहा कि हेमंत सरकार ने कोलगेट घोटाला में भी यहां पांच अधिकारियों को दोषी माना. लेकिन, आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि हेमंत सरकार में बिना कायदा-कानून का काम हो रहा है. आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग भी मनमाने तरीके से हो रहा है. योग्य कार्यकर्ता को मिलेगा टिकट

भाजपा के टिकट बंटवारे के सवाल पर श्री राय ने कहा कि पार्टी योग्य कार्यकर्ता को खुद टिकट देगी. किसी को टिकट के लिए रांची, दिल्ली की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. क्या भाजपा किसी को सीएम के रूप में प्रोजेक्ट कर चुनाव लड़ेगी के जवाब में कहा कि अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. वैसे केंद्रीय समिति को इस पर निर्णय लेना है. चार सदस्यीय कोर कमेटी जरूर बनी है.

जिसमें नेता प्रतिपक्ष अजरुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, रघुवर दास एवं सरयू राय शामिल हैं. भाजपा में शामिल होने का चल रहे दौर पर कहा कि बिना शर्त कोई भी पार्टी में शामिल हो सकता है. प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणोश मिश्र, जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, शेखर अग्रवाल, संजय झा, चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें