धनबाद: बीसीसीएल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए तालाब खुदवाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को कोयला भवन में बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी की अध्यक्षता में हुई को-ऑर्डिनेशन बैठक में यह फैसला किया गया.
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत ज्यादा से ज्यादा खर्च करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि तालाब खुदाई के लिए ग्रामीणों को स्वयं जमीन उपलब्ध करानी होगी.
बीसीसीएल मशीन के जरिये खुदाई कर तालाब निर्माण करायेगा. ताकि वहां के लोगों को तालाब के जरिये मत्स्य पालन सहित अन्य रोजगार के साधन मिल सके. साथ ही सीएसआर के तहत बेरोजगारों के स्किल डेवलपमेंट के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम तेज करने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए नारी शक्ति समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की गयी.
कौन-कौन थे मौजूद : बैठक में बीसीसीएल के डीपी पीइ कच्छप, डीटी डीसी झा, डीटी (पी एंड पी) अशोक सरकार, निदेशक (वित्त) अमिताभ साहा के अलावा सभी एरिया के जीएम मौजूद थे.