धनबाद : डांस, सिंगिग और एक्टिंग के ऑडिशन के नाम पर पैसा उगाही की शिकायत पर रविवार को सरायढेला पुलिस ने आयोजकों को हिरासत में ले लिया. बाद में पैसा लोटाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
Advertisement
ऑडिशन के नाम पर पैसा उगाही, हंगामा
धनबाद : डांस, सिंगिग और एक्टिंग के ऑडिशन के नाम पर पैसा उगाही की शिकायत पर रविवार को सरायढेला पुलिस ने आयोजकों को हिरासत में ले लिया. बाद में पैसा लोटाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओजोन गैलेरिया मॉल में इनविजन […]
सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ओजोन गैलेरिया मॉल में इनविजन इवेंट ग्रुप और धनबाद डांस अकादमी की ओर से एक निजी टीवी चैनल शो के नाम पर ऑडिशन लिया जा रहा है. इसमें किसी प्रतिभागी से सौ रुपये तो किसी से दौ सो रुपये वसूले जा रहे हैं.
पुलिस जब गयी तो उन्हें आयोजक व प्रतिभागी मॉल में ही मिल गये. पुलिस आयोजकों को उठाकर थाना ले आयी. प्रतिभागी अपने-अपने पैसों की मांग करने लगे. किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं की. बाद में आयोजकों ने सबके पैसे लौटा दिये. उन्हें छोड़ दिया गया.
पहली बार धनबाद में करा रहे थे कार्यक्रम : इनविजन इवेंट ग्रुप के निदेशक हरियाणा निवासी आशीष और आसनसोल की रहने वाली ब्यूटी चौधरी ने बताया कि उनके ग्रुप का रजिस्ट्रेशन है जिससे वह देश में कहीं भी ऑडिशन करवा सकते हैं. धनबाद डांस अकादमी ने उन्हें धनबाद में ऑडिशन करने के लिए कहा था. उनके कार्यक्रम का नाम इंडियन मॉडलिंग सुपर स्टार है जो एक निजी चैनल में दिखाया जाने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement