धनबाद : भादो रह-रह कर बरस रहा है. कोयलांचल में रविवार को रुक-रुक कर हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही दिन भर थंडरिंग होने से लोग सहमे रहे. आज अहले सुबह से ही यहां तेज बारिश शुरू हो गयी. सुबह एक घंटे से ज्यादा देर तक बारिश होती रही. इस दौरान थंडरिंग भी खूब हुई. दोपहर के पहले कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ. शाम में फिर तेज बारिश हुई.
भादो में बादल मेहरबान, आज भी बारिश के आसार
धनबाद : भादो रह-रह कर बरस रहा है. कोयलांचल में रविवार को रुक-रुक कर हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. साथ ही दिन भर थंडरिंग होने से लोग सहमे रहे. आज अहले सुबह से ही यहां तेज बारिश शुरू हो गयी. सुबह एक घंटे से ज्यादा देर तक बारिश […]
मौसम विभाग के अनुसार आज यहां ललगभग 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. तेज बारिश व थंडरिंग के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज किया. हालांकि, थंडरिंग से कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव हो गया. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
आज दोपहर बाद हो सकती है भारी बारिश : मौसम विभाग ने सोमवार को धनबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 26 अगस्त को यहां दोपहर बाद तेज बारिश की संभावना है. लोगों को कल सचेत रहने की चेतावनी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement