10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसाय के लिए पैसे नहीं देने पर बकरा व्यवसायी को लूटा

अपराध : झरिया में 10.20 लाख रुपयेे लूट मामले में पुलिस का खुलासा चार अपराधियों ने मिल कर दिया था घटना को अंजाम सद्दाम नाम के अपराधी के पास है शेष रकम लूटपाट में शामिल दो अपराधी गये जेल दो की तलाश में जगह-जगह छापे अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी धनबाद :झरिया थाना क्षेत्र […]

अपराध : झरिया में 10.20 लाख रुपयेे लूट मामले में पुलिस का खुलासा

चार अपराधियों ने मिल कर दिया था घटना को अंजाम
सद्दाम नाम के अपराधी के पास है शेष रकम
लूटपाट में शामिल दो अपराधी गये जेल
दो की तलाश में जगह-जगह छापे
अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी
धनबाद :झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला पेट्रोल पंप के पास बीते पांच अगस्त की देर शाम शाम बकरा व्यवसायी समीउल्लाह कुरैशी से हुई 10.20 लाख रुपये की लूट तथा उसके साला इरफान कुरैशी को गोली मारे जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वारदात में चार अपराधी शामिल थे. इनमें से दो प्राथमिक अभियुक्त मो. राजा अंसारी उर्फ साजिद अंसारी और दीपक पांडे उर्फ बबलू पांडेय को घटना के अगले दिन ही पुलिस ने उठा लिया था.
दो अब भी फरार हैं. इनकी निशानदेही पर 50 हजार रुपये और चोरी की एक बाइक भी बरामद की गयी है. एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक भौंरा से चोरी की गयी थी. दोनों को आज जेल भेज दिया गया. इनके पास से दो देशी पिस्तौल, 50 हजार नगद, चार जिंदा गोली, तीन मोबाइल और कांड में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किये गये हैं.
राजा पर 11 आपराधिक मामले दर्ज : राजा अंसारी एक कुख्यात अपराधी है. उस पर जोड़ापोखर, निरसा, तोपचांची, बलियापुर और सिंदरी में 11 लूट, आर्म्स एक्ट और दूसरी धाराओं में आपराधिक कांड दर्ज हैं. दीपक पांडेय पर सिंदरी में पूर्व से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि राजा और बबलू ने अभी तक की पूछताछ में बताया है कि इन्होंने लूट के बाकी पैसे अपने तीसरे साथी सद्दाम को दिये हैं. पुलिस सद्दाम की तलाश में भी जुटी है. एसएसपी ने कहा कि इन सभी अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें