धनबाद: कोल इंडिया प्रबंधन ने वैसे सेकेंड क्लास माइनिंग इंजीनियरों, जो फस्र्ट क्लास माइनिंग मैनेजर की परीक्षा पास कर चुके हैं, को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया है. इसके लिए 24 जुलाई को विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी.
यह जानकारी मंगलवार को यहां कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा के महामंत्री भवानी बंदोपाध्याय ने दी. कहा कि जो इंजीनियर जिस वर्ष फस्ट क्लास माइनिंग मैनेजर की परीक्षा किये हैं, उन्हें उसी वर्ष से प्रोन्नति का लाभ मिलेगा. श्री बंदोपाध्याय ने कोल इंडिया प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि एसोसिएशन इसके लिए लंबे समय से संघर्ष करता रहा है.