धनबाद: स्नातक पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सोमवार को शहर के सभी कॉलेजों में भारी भीड़ उमड़ी. खासकर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा पीके राय कॉलेज में.
रजिस्ट्रेशन में त्रुटि : किसी का नाम गलत, किसी के पिता का नाम गलत, किसी के विषय में गलती तो किसी की जन्म तिथि गलत. ऐसी त्रुटियों वाली रजिस्ट्रेशन स्लिप के कारण स्टूडेंट्स काफी परेशान रहे. भारी भीड़ के कारण उनकी समस्या तक सुनने वाला कोई नहीं था. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की कई छात्रएं थक-हार कर बिना फॉर्म भरे ही लौट गयीं. रजिस्ट्रेशन स्लिप में त्रुटि की शिकायत पीके राय कॉलेज में भी रही.
अटेंडेंटस भी बनी बाधा : विश्वविद्यालय के निर्देश के अनुसार 75 प्रतिशत अटेंडेंस वाले छात्र-छात्र ही परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बावजूद कॉलेज की ओर से नरमी बरतते हुए पांच-दस प्रतिशत कम उपस्थिति वाले छात्रों को भी फॉर्म भरने की अनुमति दी जा रही है, लेकिन ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है, जिनकी उपस्थिति महज दस से बीस प्रतिशत ही है. सिफारिश के लिए ये चक्कर काटते दिखे.