धनबाद : डीवीसी का गोधर टू सर्किट दूसरे दिन गुरुवार को भी ब्रेकडाउन हो गया. इससे लोगों को साढ़े चार घंटे बिजली संकट का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरे इलाकों में मौसम खराब होने से पूरे शहर में करीब एक घंटे तक बिजली बाधित रही. बाद में लाइन चालू होने के बावजूद बिजली का आना-जाना लगा रहा.
आज मौसम खराब होते ही दोपहर करीब दो बजे डीवीसी ने गणेशपुर वन व टू, गोधर वन व टू और पाथरडीह लाइन को बंद कर दिया. तीन बजे लाइन चालू किया. लाइन चालू होते ही गोधर टू सर्किट ब्रेक डाउन हो गया. खराबी को दूर करने के बाद शाम सात बजे मेन लाइन को चालू कर इसके फीडरों को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हुई. शाम 7.30 बजे तक बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.