धनबाद : कोयलांचल में रविवार को फिर मौसम बदला. सुबह में आसमान बिल्कुल साफ व धूप खिली हुई थी. दोपहर बाद तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे शाम सुहानी हो गयी और रात ठंडी. लोगों ने चैन से रात काटी. हालांकि इस तरह रंग बदलते मौसम को स्वास्थ्य और धरती के लिए अनुकूल नहीं माना जाता. डर है कहीं अभी बरस-बरस कर बरसात में बादल धोखा न दे जाये.
Advertisement
सुबह में धूप, दोपहर में बारिश शाम सुहानी, चैन से कटी रात
धनबाद : कोयलांचल में रविवार को फिर मौसम बदला. सुबह में आसमान बिल्कुल साफ व धूप खिली हुई थी. दोपहर बाद तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे शाम सुहानी हो गयी और रात ठंडी. लोगों ने चैन से रात काटी. हालांकि इस तरह रंग बदलते मौसम को स्वास्थ्य और धरती के लिए अनुकूल […]
आज यहां बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं था. दोपहर 12 बजे तक मौसम बिल्कुल सामान्य था. इसके बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. पहले घने काले बादल छाये. फिर अपराह्न एक बजे के बाद कहीं झमाझम तो कहीं तेज बारिश हुई. एक घंटे से अधिक देर तक बारिश होती रही. कुछ स्थानों पर शाम में भी बारिश हुई.
गर्मी से राहत मिली, पर जलजमाव से परेशानी भी
बारिश व आंधी-तूफान से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. सड़कों पर पानी जमा हो गया. लोग जहां-तहां फंस गये. इससे रात में न्यूनतम पारा में भी कमी आयी. मौसम कूल-कूल हो गया. एसी, कूलर की जगह पंखा से ही काम चल गया.
शादी समारोह में हुई परेशानी
मौसम खराब होने खासकर आंधी-तूफान से शादी-विवाह वाले घरों में काफी परेशानी हुई. कई जगह पंडाल क्षतिग्रस्त हो गये. घरवालों को वैकल्पिक व्यवस्था करने में दिक्कतें हुईं. कल भी मौसम कूल-कूल रहने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement