धनबाद : रांची जिला जगरनाथपुर थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में कोलाकुसमा के युवक मिथुन प्रसाद को सरायढेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रांची पुलिस युवक व लड़की को अपने साथ ले गयी है. युवक के खिलाफ रांची के जगरनाथ थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार दोनों दस माह से गायब थे. बताया जा रहा कि मिथुन रांची में प्राइवेट चालक काम करता था. इसी दौरान वहां की एक नाबालिग लड़की (17 वर्ष) से उसका प्रेम संबंध हो गया है. दोनों घर से भाग गये. पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. मिथुन पहले से विवाहित है. उसके दो बच्चे भी हैं.