धनबाद: मर्डर, लूट, रंगदारी, मारपीट व लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न करने वाले पांच अपराधियों के खिलाफ सीसीएके तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. एसपी हेमंत टोप्पो की ओर से डीसी को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि इन लोगों की आपराधिक गतिविधियों से लोक शांति को खतरा है.
लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीसीए की कार्रवाई जरूरी है. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस गिरफ्तार जेल भेजती है. जमानत पर बाहर आने के बाद फिर अपराध में लग जाते हैं. एसपी ने जिनके नाम की अनुशंसा की है वे हैं कुख्यात अपराधी फहीम (अभी जेल में) का भांजा प्रिंस खान (वासेपुर), मंसूर नउआ (करीमगंज), मुन्ना अंसारी उर्फ नाटा उर्फ नेटा (जंगलपुर, गोविंदपुर), बबलू सिद्दकी उर्फ बबलू अंसारी (छाताबाद कतरास) व छोटू रवानी उर्फ सुभाष रवानी (बीसपटिया, इस्ट कतरास).
हत्या, रंगदारी सहित कई मामलों के आरोपित
वासेपुर कमर मकदुमी रोड निवासी प्रिंस खान व फहीम गैंग के प्रमुख सदस्य मंसूर नऊआ उर्फ मंसूर आलम को वासेपुर, भूली व आसपास के क्षेत्रों में रंगदारी, रेलवे ठेके में रंगदारी, हत्या, मारपीट समेत अन्य मामलों में आरोपित बताया गया है. मंसूर अभी रेलवे ठेकेदार धीरेंद्र हत्याकांड में जेल में है. जबकि प्रिंस चूड़ी कारोबारी तनवीर आलम हमलाकांड में जेल में है. दोनों को फहीम गैंग का प्रमुख सदस्य बताया गया है. गोविंदपुर के जंगलपुर निवासी मुन्ना अंसारी उर्फ नाटा उर्फ नेटा को पुलिस रिकार्ड में रंगदार व उद्दंड प्रवृत्ति का बताया गया है. गोविंदपुर बाजार व आसपास क्षेत्रों में उसका आतंक है. कतरास छाताबाद निवासी बबलू सिद्दकी उर्फ बबलू अंसारी के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर, गाली-गलौज मारपीट करने, लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न करने समेत अन्य गंभीर आरोप है. सांप्रदायिक उन्माद फैलाने व हिंसक वारदात को अंजाम देने का आरोप है. कतरास बीसपटिया निवासी छोटू रवानी रोहित यादव हमलाकांड में आरोपित है. छोटू को रंगबाज, उद्दंड बताते हुए क्षेत्र का आतंक बताया गया है.
इधर, प्रिंस व ऋृतिक पुलिस रिमांड पर
बैंक मोड़ पुलिस ने चूड़ी कारोबारी तनवीर आलम हत्याकांड में जेल में बंद प्रिंस खान व ऋृतिक खान को चार दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. मामले में इन दोनों के अलावा बंटी व चिकू भी जेल में है. पुलिस प्रिंस व ऋृतिक से गोलीकांड के कारण, गोलीकांड में प्रयुक्त हथियार व घटना में संलिप्त एक अन्य के बारे में जानकारी हासिल करेगी.