धनबाद : सड़क निर्माण विभाग एक ओर रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है, तो दूसरी ओर गोविंदपुर से महुदा तक फोरलेनिंग में विभाग खुद सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर रहा है. 33.85 किमी इस सड़क की फोरलेनिंग का काम स्टेट हाइवे ऑथिरिटी ऑफ झारखंड (साज) कर रहा है.
Advertisement
धनबाद : यहां खुदा है वहां खुदा है, गिट्टी-बोल्डर गिरा पड़ा है
धनबाद : सड़क निर्माण विभाग एक ओर रोड सेफ्टी को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है, तो दूसरी ओर गोविंदपुर से महुदा तक फोरलेनिंग में विभाग खुद सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर रहा है. 33.85 किमी इस सड़क की फोरलेनिंग का काम स्टेट हाइवे ऑथिरिटी ऑफ झारखंड (साज) कर रहा है. फोरलेनिंग के प्रथम […]
फोरलेनिंग के प्रथम फेज में ड्रेन व चौड़ीकरण का काम हो रहा है. लेकिन विभाग ने शहर की घनी आबादी में कई जगहों पर गड्ढे बना कर छोड़ दिये हैं. कहीं सड़कों पर ही बालू पड़ा है, तो कहीं गिट्टी-बोल्डर आदि गिरा दिये गये हैं. इस कारण इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. हमेशा हादसे का डर बना रहता है.
इन जगहों पर भारी परेशानी : गोविंदपुर, कोलाकुसमा, सरायढेला में फिलहाल ड्रेन का काम चल रहा है. इन्हें रास्तों पर भारी वाहनों से ढलाई की जा रही है. सड़क किनारे गिट्टी, बालू आदि रख दिये जा रहे हैं. वहीं इन इलाकों में गड्ढे खोदकर 20-20 दिनों तक छोड़ दिये जा रहे हैं.
इसी सड़क पर धनबाद की महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजना की पाइप है. बिजली व जलापूर्ति की पाइप शिफ्टिंग के लिए दोनों विभाग काम कर रहे हैं. इस कारण इलाके में बिजली व पानी की समस्या से लोग अलग परेशान हैं.
सुरक्षा मानकों को ध्यान में रख करना हैकाम : सुरक्षा मानकों ने अनुसार कार्यस्थल के आसपास ‘कार्य प्रगति पर है’ लिखा साइन बोर्ड लगा होना चाहिए. कल्वर्ट के आस-पास सुरक्षा घेरा होना चाहिए.
ड्रेन के लिए खोदे गये गड्ढे के आसपास भी चेतावनी के बोर्ड के साथ बालू से भरी बोरियां होनी चाहिए. लेकिन फिलहाल ऐसी कोई भी बोर्ड देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में आगे क्या हो रहा है, वाहन चालक यह समझ नहीं पाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement