Advertisement
रसोई गैस की किल्लत 15-20 दिनों का बैकलॉग, चल पड़ा ब्लैक मार्केटिंग का धंधा
धनबाद : धनबाद में इंडेन गैस की किल्लत शुरू हो गयी है. बुकिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल रही है. इंडेन एजेंसी में 15 से 20 दिनों का बैकलॉग चल रहा है. ग्राहक परेशान हैं. इंडेन एजेंसी की मानें तो धनबाद का कोटा दूसरे राज्य बिहार व ओड़िशा भेजा जा रहा है. […]
धनबाद : धनबाद में इंडेन गैस की किल्लत शुरू हो गयी है. बुकिंग के बाद भी उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल रही है. इंडेन एजेंसी में 15 से 20 दिनों का बैकलॉग चल रहा है. ग्राहक परेशान हैं. इंडेन एजेंसी की मानें तो धनबाद का कोटा दूसरे राज्य बिहार व ओड़िशा भेजा जा रहा है. इसके कारण गैस की किल्लत है.
सामान्य दिनों में झारखंड में हर दिन लगभग 150 ट्रक सिलेंडर मिलता था, लेकिन अभी 130 ट्रक सिलेंडर ही मिल पा रहा है. इंडेन की झारखंड में गैस एजेंसियों की संख्या 247 है.
गैस की किल्लत, चल पड़ा ब्लैक मार्केटिंग धंधा : गैस की किल्लत से ब्लैक मार्केटिंग का धंधा चल पड़ा है. गैस की कीमत का दो गुणा अधिक पैसा ब्लैक मार्केट में वसूला जा रहा है. ब्लैक मार्केट में कहीं 90 रुपये किलो तो कहीं 100 रुपये किलो गैस बिक रही है. जबकि बूकिंग पर 14 किलो गैस की कीमत 750 रुपये है.
110 ट्रक गैस दूसरे राज्यों में भेज रही कंपनी
कंपनी सूत्रों की मानें तो बोकारो और जमशेदपुर में इंडेन का प्लांट है. इन दोनों प्लांट की क्षमता 120-120 ट्रक प्रतिदिन सिलेंडर की है. एक ट्रक में लगभग 306 सिलेंडर आते हैं. बोकारो प्लांट से लगभग 80 ट्रक बिहार और जमशेदपुर प्लांट से 30 ट्रक गैस सिलेंडर ओड़िशा भेजा जा रहा है. नवंबर तक बैकलॉग जीरो था. दिसंबर से ही परेशानी शुरू हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement