13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसुंडा से लेकर कतरासगढ़ तक बदलने लगा स्टेशन का लुक

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कराने की दिशा में कार्य युद्धस्तर पर जारी है. धनबाद से कतरासगढ़ के बीच में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों को नया लुक दिया जा रहा है. रविवार को छुट्टी के बावजूद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से लेकर ट्रैक तक पर काम होता […]

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कराने की दिशा में कार्य युद्धस्तर पर जारी है. धनबाद से कतरासगढ़ के बीच में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों को नया लुक दिया जा रहा है.
रविवार को छुट्टी के बावजूद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से लेकर ट्रैक तक पर काम होता रहा. कुसुंडा, बांसजोड़ा, सिजुआ, कतरासगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म का मरम्मत कार्य शुरू हुआ.
इन स्टेशनों पर बंद पानी का कनेक्शन चालू किया गया. नये नल लगाये जा रहे हैं. 23 जनवरी तक इन स्टेशनों को पुरानी स्थिति में लाने की तैयारी चल रही है. ट्रैक किनारे जहां मिट्टी, गिट्टी कम हो गयी थी. वहां फिर से पर्याप्त मात्रा में गिट्टी, मिट्टी डाला गया.
बिजली पोलों को दुरुस्त किया जा रहा है. तारों को ठीक किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर पोल, तार भी बदले जा रहे हैं. रेल मंडल के कई विभागों के वरीय अधिकारियों ने भी डीसी रेल लाइन में चल रहे पुनरुद्धार कार्य का निरीक्षण किया. कई स्थानों पर बदलाव के भी निर्देश दिये. डीआरएम कार्यालय से भी डीसी रेल लाइन को लेकर चल रहे कार्यों का लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है.
19 माह से बंद है लाइन : सनद हो कि डीसी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 15 जून 2017 से बंद है. इसके चलते धनबाद का देश के कई हिस्सों से रेल संपर्क टूट गया. खासकर उत्तर एवं पूर्वी बिहार जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है.
लगातार बढ़ रहे राजनीतिक दबाव के बाद रेल मंत्रालय ने इस रेल खंड पर फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की कवायद शुरू की है. 23 जनवरी को रेलवे के सीआरएस इस ट्रैक का निरीक्षण करने वाले हैं. 23 को लेकर ही यहां तैयारी अंतिम चरण में है.
रेलवे ट्रैक पर निर्मित सड़क को हटाया
कतरास. बंद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर परिचालन पुन: चालू करने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है. प्लाजर मशीन से ट्रैक आदि की मरम्मत की जा रही है. टावर वैगन को हाइटेंशन तार की मरम्मत में लगाया गया है. रविवार को बांसजोड़ा स्टेशन के निकट बीसीसीएल द्वारा ट्रैक पर बनायी गयी पीसीसी सड़क को हटा दिया गया. तेतुलिया रेलवे हॉल्ट के पास हाइटेंशन तार को कर्मचारियों ने ठीक किया.
सुबह रेलवे पदाधिकारी ट्रॉली से धनबाद से सोनारडीह हॉल्ट तक का जायजा लिये. ट्रॉली जगह-जगह रोक-रोक कर जांच की गयी. डायमंड क्रॉसिंग के पास ट्रॉली रुकी और डीसी रेल लाइन को विच्छेद कर कतरासगढ़ से निचितपुर लिंक लाइन जोड़ने वाले ट्रैक का जायजा लिया. मौके पर वरीय मंडल अभियंता (विशेष) कुणाल कुमार, सीनियर डिविजनल इंजीनियर शत्रुघ्न प्रसाद, जे नंदी, बीके बासु आदि मौजूद थे.
भ्रमित कर रही है सरकार : मथुरा
लोयाबाद. पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा है कि सरकार डीसी लाइन चालू करने के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है. जांच व मरम्मत के नाम पर समय पार किया जा रहा है. लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक यह खेल चलता रहेगा.
मथुरा महतो ने ये बातें रविवार को मदनाडीह गोफा ग्राउंड में झारखंड मजदूर यूनियन के आयोजित वनभोज सह बैठक में कहीं. मौके पर रमेश टुडू, पवन महतो, वीरेंद्र कुमार पांडेय, मानस चटर्जी, सुरेश महतो, कोकिल महतो, दिलीप महतो, अनवर मुखिया, एसके सिन्हा, अशोक महतो, अजीत महतो, मंटू महतो, चेतन महतो, कृष्णा निषाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें