11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला चोरों को खदेड़ने में गिरी हवलदार की मैगजीन

घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की घनुडीह सीके साइडिंग में शनिवार की रात कोयला चोरों को खदेड़ने में बेरा सीआइएसएफ के हवलदार बीएन प्रसाद की पिस्टल की मैगजीन कहीं गिर गयी. मैगजीन में पांच जिंदा गोली भरी थी. घटना की जानकारी मिलने पर सीआइएसएफ के डीआइजी पी रमन समेत कई वरीय अधिकारी रविवार की सुबह साइडिंग […]

घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की घनुडीह सीके साइडिंग में शनिवार की रात कोयला चोरों को खदेड़ने में बेरा सीआइएसएफ के हवलदार बीएन प्रसाद की पिस्टल की मैगजीन कहीं गिर गयी. मैगजीन में पांच जिंदा गोली भरी थी. घटना की जानकारी मिलने पर सीआइएसएफ के डीआइजी पी रमन समेत कई वरीय अधिकारी रविवार की सुबह साइडिंग पहुंचे.
सीआइएसएफ ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन मैगजीन का पता नहीं चल सका. बीसीसीएल कोयला भवन से खोजी कुत्ते को मंगवाया गया. कुत्ते से भी विशेष सफलता नहीं मिली. सीआइएसएफ की टीम कोयला हटा कर मैगजीन खोज रही है. खोजबीन के चलते साइडिंग का काम प्रभावित हुआ. मिजिया पावर प्लांट का रैक खड़ा है.
मामले में डीआइजी या सीआइएसएफ के अन्य अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मैगजीन कोयला में कहीं दब गयी होगी या कोई कोयला चुनने वाला लेकर चला गया होगा. याद रहे कि साइडिंग में सुबह-शाम कुजामा, बालू गद्दा, मोहरीबांध, लिलोरीपथरा के सैकड़ों महिला-पुरुष कोयला चुनने पहुंचते हैं.
रिलीवर टीम को चार्ज देने के समय चला पता
रात्रि पाली में हवलदार बीएन प्रसाद ड्यूटी समाप्त करने के बाद जब रिलीवर टीम को चार्ज देने गये, तो देखा कि उनकी पिस्टल की मैगजीन नहीं है. खोजबीन के बाद भी जब नहीं मिली तो वरीय अधिकारियों को सूचना दी.
सीआइएसएफ के डीआइजी पी रमन, कमांडेंट बीआर डाका, इंस्पेक्टर पीएल फ्रांसिस, आरके सिंह, विनोद कुमार आदि दो दर्जन जवानों के साथ रविवार की सुबह साइडिंग में सर्च अभियान चलाये.
हवलदार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
मैगजीन खोने की सूचना सीआइएसएफ मुख्यालय तक पहुंच गयी है. जानकार बताते हैं कि मैगजीन नहीं मिलने पर हवलदार पर विभागीय कार्यवाही हो सकती है. उन पर निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है. आज डीआइजी श्री रमन घनुडीह ओपी पहुंचे और ओपी प्रभारी अवध बिहारी सिंह को मैगजीन खोने की जानकारी दी.
इसके बाद ओपी प्रभारी श्री सिंह व एएसआइ नागेश्वर पासवान साइडिंग पहुंचे. खोजबीन में पुलिस को भी सफलता नहीं मिली. श्री सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. घनुडीह पीओ एस माजी, प्रबंधक कामता सिंह, साइडिंग इंचार्ज एस मुर्मू भी साइडिंग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें