11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगी, एसपी को फोन पर परेशान किया

धनबाद/ बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थानांतर्गत शिवशंकर कोल ट्रेडिंग कंपनी कल्याणपुर के मालिक अरविंद कुमार झा से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को कृति सिंह उर्फ राजेश कनोजिया नामक युवक को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कृति काशीटांड स्थित फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. क्या है […]

धनबाद/ बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थानांतर्गत शिवशंकर कोल ट्रेडिंग कंपनी कल्याणपुर के मालिक अरविंद कुमार झा से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में सोमवार को कृति सिंह उर्फ राजेश कनोजिया नामक युवक को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कृति काशीटांड स्थित फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है.

क्या है मामला : रविवार की रात ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अरविंद कुमार झा के मोबाइल फोन पर कृति ने फोन किया और दो लाख रुपये रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. अरविंद ने बरवाअड्डा थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन पर संपर्क किया. आरोपी ने पुलिस को डराने के लिए खुद को सीबीआइ अधिकारी बताया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाल उसे पकड़ने की कोशिश की. सोमवार को वह बरवाअड्डा के लोहारबरवा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के आधार कार्ड में उसका नाम कृति सिंह, पिता सुरेश प्रताप सिंह देवरिया यूपी अंकित है़ वही वोटर कार्ड में उसका नाम दुर्गेश, पिता शीतल, गोरखपुर दर्ज है़ सीम भी इसी नाम से लिया गया है

मानसिक रूप से अस्वस्थ! : रविवार की रात एसपी के मोबाइल फोन पर भी कृति ने फोन किया था. एसपी के फोन रिसीव करने के बाद उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. एसपी ने सिविल दस्ता को पकड़ने का आदेश दिया. रविवार की रात से ही सिविल दस्ता कृति को पकड़ने की कोशिश में जुटी थी. गिरफ्तारी के बाद उसके पास से डॉक्टर का एक पुरजा मिला है, जिससे उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के संकेत मिलते हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें