Advertisement
धनबाद : स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हालात के लिए अफसर दोषी : अरूप
धनबाद : मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बरवाअड्डा की अपूर्णता के लिए यहां के नौकरशाह जिम्मेदार हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही यह स्टेडियम लगभग एक दशक से नहीं बन पाया है. इसको लेकर 17 दिसंबर को रांची में खेल सचिव के साथ बैठक होगी. यह बातें विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह निरसा के […]
धनबाद : मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बरवाअड्डा की अपूर्णता के लिए यहां के नौकरशाह जिम्मेदार हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही यह स्टेडियम लगभग एक दशक से नहीं बन पाया है. इसको लेकर 17 दिसंबर को रांची में खेल सचिव के साथ बैठक होगी. यह बातें विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति के सभापति सह निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने शुक्रवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निरीक्षण करने के बाद कही.
कमेटी ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से स्टेडियम के पूर्ण नहीं होने का कारण पूछा. बताया गया कि मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का प्राक्कलन मंजूरी के लिए विभाग को भेजा गया है. आठ करोड़ 35 लाख रुपये का प्रस्ताव लंबित है. समिति ने बार-बार प्राक्कलन बदलने पर भी सवाल उठाया.
श्री चटर्जी ने कहा कि 17 दिसंबर को रांची में इस मुद्दे पर खेल विभाग के सचिव के साथ बैठक होगी. इस बैठक में प्रश्नकर्ता धनबाद के विधायक राज सिन्हा को भी बुलाया गया है. आज निरीक्षण के दौरान भी धनबाद विधायक के अलावा अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार उपस्थित थे. पूर्व मंत्री मथुरा महतो भी आये थे.
17 को पीएमसीएच मुद्दे पर भी होगी बैठक : इससे पहले ध्यानाकर्षण समिति की बैठक सर्किट हाउस में हुई. अध्यक्षता विधायक अरूप चटर्जी ने की. बैठक में बोकारो के विधायक बिरंची नारायण, धनबाद के विधायक राज सिन्हा मौजूद थे. बैठक में पीएमसीएच के प्राचार्य से कॉलेज में कर्मियों, डॉक्टरों की कमी के बारे में जानकारी ली गयी.
इस मामले पर भी 17 दिसंबर को कमेटी राज्य के प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक होगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अल्पसंख्यक शिक्षकों की कमी के बारे में रिपोर्ट दी. श्री चटर्जी ने बताया कि धनबाद जिला के निबंधित चार मदरसा में से तीन को सरकार से राशि नहीं मिल रही है. इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री के साथ बातचीत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement