11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : हाय री किस्मत, पानी खुलने से पहले बिजली चल जाती है

धनबाद : डीवीसी की लोड शेडिंग बढ़ गयी है. शुक्रवार को डीवीसी द्वारा दिन-रात मिलाकर दस घंटे बिजली काटी गयी. बैकमोड़, भूली, वासेपुर, हीरापुर, कोर्ट रोड, मनईटांड़, सरायढेला आदि सभी क्षेत्रों में स्थिति सामन्य रही. इसको लेकर जलापूर्ति भी बाधित हुई. बुधवार को 12 जलमीनार, गुरुवार को पांच जलमीनार और शुक्रवार को चार जलमीनारों से […]

धनबाद : डीवीसी की लोड शेडिंग बढ़ गयी है. शुक्रवार को डीवीसी द्वारा दिन-रात मिलाकर दस घंटे बिजली काटी गयी. बैकमोड़, भूली, वासेपुर, हीरापुर, कोर्ट रोड, मनईटांड़, सरायढेला आदि सभी क्षेत्रों में स्थिति सामन्य रही. इसको लेकर जलापूर्ति भी बाधित हुई. बुधवार को 12 जलमीनार, गुरुवार को पांच जलमीनार और शुक्रवार को चार जलमीनारों से जलापूर्ति बाधित रही. धोेबाटांड़, गांधीनगर, वासेपुर और स्टीलगेट से जलापूर्ति नहीं हो पायी.
बाकी जलमीनार से भी नाम मात्र जलापूर्ति हुई है. पेयजल विभाग के अनुसार उनके प्लांट में सुबह 5:30 में बिजली कटी और 7:10 में आयी. दोबारा 7:20 में बिजली कटी और 7:40 में आयी. 8:00 बजे फिर से बिजली कटी और 9:10 में आयी. उसके बाद 10:00 बजे बिजली गयी और 11:45 में बिजली आयी. अपराह्न 1:00 बजे बिजली कटी और 2:15 में आयी. शाम 6:00 बजे बिजली गयी और रात को 8:25 में आयी. यही हाल शहरी क्षेत्रों में भी रहा. इसके अलावा रात में 10:00 से 12:00 बजे तक बिजली कटी रही.
पानी खुलने के समय में कट जाती है बिजली : लोड शेडिंग का सीधा असर जलापूर्ति पर पड़ रहा है. पानी खुलने के समय ही बिजली चली जाती है. जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. पेयजल विभाग की मानें तो अगर टंकी में पानी भरा हुआ भी रहता है तो जलापूर्ति नहीं हो पाती है. इसके कारण अगले दिन पानी देना पड़ता है. बताते हैं कि डीवीसी के बिजली काटने के शिड्यूल में फेर-बदल होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें