14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदा नहीं हो रहा कोयला का काला धंधा

धनबाद : धनबाद में मंदा नहीं हो रहा कोयला का काला धंधा. इधर, विभिन्न हथकंडों के अलावा बड़े पैमाने पर डिस्को पेपर के माध्यम से अवैध कोयला कारोबार जारी है. डिस्को पेपर द्वारा होनेवाले इस धंधे को धनबाद और सीमावर्ती पश्चिम बंगाल का पुराना सिंंडिकेट अंजाम दे रहा है. झरिया, केंदुआ, कतरास, बाघमारा, महुदा, निरसा, […]

धनबाद : धनबाद में मंदा नहीं हो रहा कोयला का काला धंधा. इधर, विभिन्न हथकंडों के अलावा बड़े पैमाने पर डिस्को पेपर के माध्यम से अवैध कोयला कारोबार जारी है. डिस्को पेपर द्वारा होनेवाले इस धंधे को धनबाद और सीमावर्ती पश्चिम बंगाल का पुराना सिंंडिकेट अंजाम दे रहा है.
झरिया, केंदुआ, कतरास, बाघमारा, महुदा, निरसा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, बलियापुर समेत धनबाद जिले के कोने-कोने में जिस तरह बेखौफ कोयला का धंधा चल रहा है, उससे इस अवैध धंधे में कारोबारियों के साथ राजनेताओं व पुलिस की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता. प्रतिदिन पांच करोड़ से ऊपर के हो रहे अवैध कोल कारोबार से धनबाद से रांची तक पुलिस के कुछ आलाधिकारियों को एक करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी मिल रही है.
अवैध कोल कारोबार के संयुक्त सिंडिकेट में पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल का नेता लाला, झरिया का रोहित शर्मा, बंगाल का तिवारी एंड राखा शामिल हैं. इस सिंडिकेट में निरसा का पुराना कोल तस्कर शामिल हुआ है. संबंधित तस्कर के भट्ठे में तो हजारों टन कोयला जमा हो चुका है. अब गाड़ी घुसने की भी जगह नहीं है. एकमात्र इसी भट्ठे की सभी चिमनी जल रही हैं. संबंधित तस्कर का रांची के एक वरीय पुलिस अधिकारी और उनके लिए वसूली करनेवाले मनोज नामक व्यक्ति से बेहतर संबंध है.
आयकर छापा से चर्चा में आया था रोहित
अवैध कोल कारोबार के सिंडिकेट का सदस्य रोहित शर्मा कुछ माह पूर्व आयकर छापा के बाद चर्चा में आया था. छह लाख की सालाना आय वाले रोहित के घर से आयकर टीम को 25 बैंक खातों में मिले 70 करोड़ के हिसाब-किताब से संबंधित कागजात मिले थे. रोहित के पास से दर्जनों डायरियां मिली थी, जिनमें उनलोगों के नाम और रकम का जिक्र था, जिनकी ब्लैकमनी को उसने व्हाइट किया.
रोहित मामूली कमीशन लेकर अपनी कंपनियों के साथ दूसरे अन्य बोगस फर्मों की आड़ में करोड़ों की रकम को सफेद करने का धंधा करता है. रोहित कोल लोडिंग प्वाइंट पर लोडर का काम करता था. वर्ष 2005 में पार्टनरशिप में कोयला कारोबार में उतरा. पांच कंपनियां बनायी-जय मां गायत्री, जय मां शक्ति, जय मां काली, शर्मा एंड संस और आरके इंटरप्राइजेज. वहीं ब्लैक मनी को व्हाइट करने के धंधे से भी जुड़ गया. वह पैसे वालों से कैश में रकम लेता, फिर व्हाइट कर विभिन्न माध्यमों से उन तक वापस पहुंचाता.
तोलमोल के बाद छूट गये ट्रक
बीसीसीएल की कोलियरी से जीटी रोड के भट्ठे में कोयला गिराने का खुलासा दो माह पूर्व बरवाअड्डा इलाके में हुआ था. पुलिस कोयला लदी हाइवा पकड़ी तोलमोल के बाद मन मुताबिक केस दर्ज कर नरम पड़ गयी. पुलिस कारोबार से जुड़े लोगों के गिरेबान तक पहुंचने के बजाय लाभ लेकर शांत हो गयी.
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में छह माह पूर्व 26 कोयला लदी ट्रक पकड़े गये. जांच के नाम पर पुलिस रेस हुई. रांची से सिंग्नल मिलने के बाद सभी ट्रक छूट गये. 15 नवंबर, 2018 को जोड़ापोखर पुलिस ने दुबड़ा से आ रहे कोयला लदे तीन ट्रकों को पकड़ा. जांच के नाम पर 24 घंटे रोका गया.
तथ्य-दर-तथ्य
बीसीसीएल की विभिन्न आउटसोर्सिंग परियोजनाओं से चोरी का कोयला जीटी रोड के भट्ठों में गिर रहा है. कतरास व बाघमारा की आधा दर्जन कोलियरियों से रात को कोयला लदी हाइवा गाड़ी जीटी रोड के भट्ठों व कोयला डिपो में पहुंच रही है.
धनबाद जिले के लोदना, तिसरा, घनुडीह, राजापुर, विश्वकर्मा का कोयला जीटी रोड व बलियापुर के भट्ठों में जाता है. तीन-चार माह के दौरान बलियापुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर व निरसा थाना क्षेत्रों में करीब दो दर्जन कोयला डिपो खुले हैं.
धनबाद जिले में बरवाअड्डा, निरसा व गोविंदपुर के कई हार्ड कोक व सॉफ्ट कोक भट्ठे तो अवैध कोयला से ही चल रहे हैं. बरवाअड्डा में सबसे ज्यादा कोयला एक राजनेता के डिपो में गिरता है. बाघमारा इलाके से राजगंज होकर दिन में भी कोयला जीटी रोड पहुंच रहा है.
स्टील ग्रेड का कोयला भी भट्ठा में गिर रहा है. झरिया के शिमलाबहाल में तो आउटसोर्सिंग से निकलने वाली कोयला लदी हाइवा गाड़ी को रोककर खुलेआम कोयला उतारा जाता है. दबंग घराने के एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के संरक्षण में यहां अवैध कोल कारोबार चल रहा है.
राजापुर, बस्ताकोला व लोदना इलाके में अवैध उत्खनन भी रहा है.
अवैध उत्खनन का दो दर्जन केंद्र निरसा व कालूबथान थाना क्षेत्र में है.बोकारो जिले से सटे पश्चिम बंगाल के सीतानाला भाया दुबड़ा, जीटी रोड, सीतानाला व मानपुर में भी रोहिंत एंड सिडिंकेट ने स्थानीय तस्करों के साथ मिलकर अवैध कोल डिपो शुरू कर अवैध खनन शुरू करवाया है. प्रतिदिन 15 से 20 गाड़ी कोयला निकल रहा है.
गिरिडीह का चैतु भी सिंडिकेट से जुड़ गया है. गिरिडीह से अवैध कोयला टुंडी रोड के भट्ठा व डिपो में गिर रहा है. निरसा के शासनबेड़िया में सत्ताधारी दल के नेता का मर्तक, सिंह जी, पंडरा में पी तिवारी, गोविंदपुर व चापापुर में इशाक, संजय, दलदली में रूस्तम, बसीर के साथ तिलाबनी, कौआबांध समेत अन्य जगहों पर अवैध कोल कारोबार चल रहा है.
बीसीसीएल के इजे एरिया इलाके से चोरी का कोयला दामोदर नदी पार कर पड़ोसी जिला बोकारो के चंदनकियारी के मानपुर में भेजा जाता है. मानपुर में अवैध कोयला डिपो खोला गया है. वहां से ट्रकों पर लोड कर कोयला पश्चिम बंगाल के दुबड़ा भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें