धनबाद: लगभग तीन वर्ष से बंद पड़ी पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की वेबसाइट जल्द इंटरनेट पर देखी जा सकेगी. इससे जुड़ी तमाम जानकारियां एक क्लिक में प्राप्त हो सकेगी. इसके लिए पीएमसीएच प्रबंधन तैयारी में जुट गया है. इंटरनेट विशेषज्ञों से सेवा ली जा रही है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने पीएमसीएच की अपनी वेबसाइट्स नहीं होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
50 हजार रुपये होंगे खर्च : पीएमसीएच प्रबंधन के अनुसार पांच वर्ष पहले पीएमसीएच की वेबसाइट लांच की गयी थी. इसके बाद फी आदि नहीं होने के कारण वेबसाइट तीन वर्ष पहले बंद हो गये थे. इस बार सरकार ने अतिरिक्त फंड मुहैया कराया है. पचास हजार रुपये खर्च किये जाने हैं.
वाइ-फाई से कनेक्ट होंगे लाइब्रेरी व कैंपस : पीएमसीएच प्रबंधन ने बताया कि वेबसाइट बन जाने के बाद तमाम कैंपस को वाइ-फाइ से कनेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जल्द निर्माणाधीन ऑडिटोरियम से लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी का काम पूरा होने वाला है.