धनबाद: नगर निगम की कार्यप्रणाली के खिलाफ पार्षद 27 जून से रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल करेंगे. पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू व जय कुमार ने कहा कि नगर निगम पूरी तरह फेल हो चुका है.
कई बार हम सभी पार्षदों ने नगर निगम क्षेत्रों के विकास के लिए गुहार लगायी लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. बाध्य होकर हम पार्षद भूख हड़ताल कर रहे हैं. पार्षदों ने प्रशासक, महापौर, उप महापौर, सांसद, विधायक को भी पत्र के माध्यम से भूख हड़ताल की सूचना दी है.
क्या है मांग
सभी वार्डो की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, कोल बियरिंग क्षेत्रों में स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था, बिना एनओसी के विकास कार्य, सफाई मजदूरों का बकाया सात दिनों के अंदर भुगतान करना, सभी वार्डो में होल्डिंग, जल कर आदि लागू करना, जेएनएनयूआरएम के कार्यो में तेजी लाना एवं पार्षदों की कमेटी बना कार्यो की समीक्षा करना.