11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्डेन कार्ड बनवाने को लेकर पीएमसीएच में हंगामा, तोड़फोड़

धनबाद : आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड को लेकर गुरुवार को पीएमसीएच में जमकर हंगामा हुआ. नेट स्लो को लेकर आपाधापी मच गयी और लोगों ने काउंटर का शीशा तोड़ा दिया. लगभग आधे घंटे तक पीएमसीएच में हो-हंगामा होता रहा. हंगामा को देखते हुए काउंटर पर बैठा कर्मचारी भाग खड़ा हुआ. अस्पताल […]

धनबाद : आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड को लेकर गुरुवार को पीएमसीएच में जमकर हंगामा हुआ. नेट स्लो को लेकर आपाधापी मच गयी और लोगों ने काउंटर का शीशा तोड़ा दिया. लगभग आधे घंटे तक पीएमसीएच में हो-हंगामा होता रहा. हंगामा को देखते हुए काउंटर पर बैठा कर्मचारी भाग खड़ा हुआ.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले की सूचना उपायुक्त को दी गयी. उपायुक्त के निर्देश पर जिला के अधिकारी पीएमसीएच पहुंचे और मामले को शांत कराया. सुबह नौ बजे से ही गोल्डेन कार्ड बनाने को लेकर पीएमसीएच में लाभुक आने लगे. काउंटर खुलते ही लोगों की आपाधापी शुरू हो गयी. धीरे-धीरे लाभुकों की संख्या बढ़ने लगी. दोपहर 12:00 बजे तक शहर के अलावा कतरास, झरिया, निरसा आदि इलाके से लगभग 300 लाभुक पीएमसीएच पहुंच गये. कार्ड बनाने में विलंब को लेकर लाभुक भड़क गये और हो-हंगामा शुरू कर दिया.
जिले में हैं मात्र तीन काउंटर और 3.5 लाख लाभुक : जिले में आयुष्मान भारत के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड के लिए मात्र तीन काउंटर पीएमसीएच, एशियन जालान और असर्फी अस्पताल में खोले गये हैं. पासवर्ड नहीं मिलने की वजह से एशियन और असर्फी अस्पताल में काउंटर पर काम नहीं हो रहा है. दोनों जगह के लाभुकों को पीएमसीएच भेज दिया जा रहा है लिहाजा गुरुवार को काफी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें