11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार से दुष्कर्म पीड़िता व परिजनों का चला पता, मांडू नहीं मांडर की, परिजनों को की गयी खबर

धनबाद-बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड पंडुकी फुटबॉल मैदान में गैंग रेप की शिकार युवती के परिजनों का पता चल गया है. युवती के फिंगर प्रिंट से आधार के तहत यह जानकारी मिली. वह मांडर (रांची) की है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. देर रात उनके पीएमसीएच पहुंचने की सूचना है. कस्तूरबा […]

धनबाद-बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थानांतर्गत जीटी रोड पंडुकी फुटबॉल मैदान में गैंग रेप की शिकार युवती के परिजनों का पता चल गया है. युवती के फिंगर प्रिंट से आधार के तहत यह जानकारी मिली. वह मांडर (रांची) की है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. देर रात उनके पीएमसीएच पहुंचने की सूचना है.
कस्तूरबा में पढ़ चुकी थी, कर रही थी घर में काम : जानकारी के अनुसार युवती मांडर स्थित कस्तूरबा स्कूल में पढ़ती थी. बीच में पढ़ाई छोड़कर अशोक नगर रांची में किसी के घर काम करने लगी. पिछले सोमवार की दोपहर युवती अपने मालकिन को घर जाने की बात कहकर निकली थी. रांची स्टेशन पहुंचने पर उसने मोबाइल से अपनी बहन से बात की.
बहन से बातचीत होने के क्रम में ही वह ट्रेन पर बैठ गयी. जानकारी के अनुसार युवती साथ में काम करनेवाले दो युवकों के साथ निकली थी. इसके बाद युवती का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. फिर उसके साथ क्या हुआ युवती कुछ नहीं बता पा रही है. पुलिस को युवती का मोबाइल नंबर मिल गया है.
पुलिस लड़की का कॉल डिटेल्स निकालकर बलात्कारियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. युवती की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. विदित हो कि युवती के साथ गैंग रेप करने के बाद पत्थर मारकर का प्रयास किया गया था. पहले पुलिस युवती के अस्पष्ट बयान के बाद मांडु–रामगढ़ गयी थी. लेकिन लड़की मांडू नहीं मांडर की निकली.
युवती का पता चल गया है: सिटी एसपी
सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि युवती की पहचान हो गयी है. वह मांडर–रांची की रहनेवाली है. युवती के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. युवती की हालत ठीक नहीं रहने के कारण उसका पूरा बयान नहीं हो पाया है. युवती के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. युवती के होश में आते ही फिर से एक बार उसका बयान लिया जायेगा. पुलिस जांच जारी है.
रिम्स रेफर करने का निर्देश
उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रांबिका श्रीवास्तव ने बुधवार को पीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता के इलाज के बाबत जानकारी ली. सिविल सर्जन ने अधीक्षक डॉ तुनुल हेंब्रम से अब तक के इलाज की जानकारी ली. पीड़िता के सिर, चेहरे की हड्डी व पसली टूटी हुई है. इस कारण चेहरा हर दिन सूजता जा रहा है. सीएस ने अस्पताल में पर्याप्त इलाज की व्यव्सथा नहीं होने पर रिम्स रांची या बीजीएच बोकारो रेफर करने का निर्देश दिया है. रिम्स ले जाने की संभावना ज्यादा है. रिम्स के चिकित्सकों से बातचीत भी की गयी. अस्पताल में चिकित्सक अब पीड़िता के परिजनों का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें