धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि खरीफ फसल के सीजन में खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. समय पर मिल जायेंगे. इसके लिए कृषि एवं सहकारिता पदाधिकारी को एलर्ट कर दिया गया है.
श्री कुमार शुक्रवार को मिश्रित भवन स्थित डीआरडीए के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला में बोल कर रहे थे. कहा कि किसानों की सहूलियत के लिए गांव से पंचायत स्तर तक कृषि विभाग का नेटवर्क है. सभी प्रखंडों में कृषि सूचना केंद्र कार्यरत हैं, जहां किसानों की शिकायतें प्राप्त की जाती हैं एवं उचित विचार भी किया जाता है. कहा कि पैक्सों के माध्यम से जिले के किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बैंकर्स से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध करायें. बैंकों के प्रबंधकों की इसमें अहम भूमिका है.
किसान क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क है, उसे और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए किसानों को एटीएम की सुविधा मिलनी चाहिए. दूसरी ओर, किसानों से अपेक्षा है कि वे समय से कृषि ऋण का चूकता कर दें. इसके साथ ही किसानों के लिए शुरू की गयी एसएमएस अलर्ट सिस्टम को और अधिक विस्तारित किये जाने की जरूरत है. कहा कि कृषि ऋण के मामले में जो भी बैंक प्रबंधक व्यक्तिगत रूप से नकारात्मक प्रवृत्ति अपनायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुबोध कुमार, नाबार्ड के स्थानीय प्रबंधक, कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ सहित किसानों ने भाग लिया.