धनबाद: एक तो मार्क्सशीट नहीं मिला और पूछताछ करने पर परीक्षा विभाग के एक कर्मी ने किया र्दुव्यवहार. यह आरोप लगा कर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने शुक्रवार को संस्थान में खूब हंगामा मचाया. संस्थान के गेट के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया. टीचर्स के समझाने-बुझाने के बाद छात्र शांत हुए.
क्या है मामला : सेमेस्टर थर्ड सत्र 2012-13 के छात्रओं का मार्क्स शीट संस्थान आया है, लेकिन उसमें 12 छात्रों का मार्क्स शीट नहीं आया है. इन्हीं छात्रों में सिविल के एक छात्र ने परीक्षा विभाग के एक कर्मी से मार्क्सशीट के बारे में जानकारी चाही. बात-ही-बात में दोनों ओर से गरमा-गरमी बहस होने लगी. उक्त छात्र का आरोप है कि कर्मी ने अभद्र व्यवहार किया.
जिनका मार्क्सशीट नहीं आया : सिविल में 76 परीक्षार्थियों में छह, इलेक्ट्रिकल में 67 परीक्षार्थियों में तीन व मैकेनिकल में 77 में 3 तीन छात्र.