धनबाद : कोल कंपनियां प्रतिदिन दिन दो मिलियन टन कोयला उत्पादन व डिस्पैच सुनिश्चित करें, ताकि देश की स्टील और पावर कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जा सके. यह बात कोल सचिव इंद्रजीत सिंह ने कोल इंडिया चेयरमैन को लिखे अपने पत्र में कही है. पत्र के माध्यम से कोल सचिव ने कहा कि बार-बार निर्देशों और समीक्षा मीटिंगों के बावजूद, उत्पादन और डिस्पैच में बढ़ोतरी को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है. इस कारण हम देश में कोयले के डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे है.
उन्होंने कहा कि स्टील और बिजली क्षेत्रों में कोयले की आपूर्ति में व्यवधान उच्च स्तर पर बड़ी चिंता का विषय है. हालांकि कोयले की आयात में वृद्धि हुई है. मौजूदा समय में 10 मिलियन टन के स्टॉक से तीन सप्ताह में 10 मिलियन टन कोयला डिस्पैच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कोल कंपनियों के वर्तमान प्रदर्शन उत्साहजनक नहीं दिख रहे है.