धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ओरियंटल ने कार्य के दौरान कई गड़बड़ियां की हैं. कहीं उसकी पोल न खुल जाये, इस डर से कंपनी अब यहां काम नहीं करना चाहती है. इस कारण मनगढ़ंत कहानियां बनायी जा रही है. ओरियंटल प्रबंधन ने अकारण 40 मजदूरों का वेतन रोक दिया है, जो सरासर अन्याय है. क्या वेतन मांगना गलत है. किसी भी कीमत पर मजदूरों का शोषण नहीं होने देंगे. उनके अधिकारों के लिए पहले भी आवाज उठाता था,
उठाते हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. जहां तक प्रबंधन पर हमले में शामिल कर्मियों को कार्य से बैठाने की बात है, तो मैं यह नहीं कहता कि वैसे कर्मियों को आप काम पर रखो. हमले में शामिल चार कर्मियों को कार्य से बैठाने की बात थी, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने कई कर्मियों को कार्य से बैठाने के साथ-साथ 40 कर्मियों के जून माह का वेतन रोक दिया है. प्रबंधन मुकेश चंदानी से मुझे कोई लेना-देना नहीं है और न ही कोई मतलब है. उसने कंपनी में कई घपले किये हैं, जिसकी सही से जांच हो तो उसके सारे पोल खुल जायेंगे. कंपनी के मालिक से मेरी वार्ता हुई है और वह सब जानते है कि मध्यस्थता बैठक में क्या निर्णय लिया गया था.
बैठक में यह निर्णय नहीं हुआ था कि आप मजदूरों को वेतन रोक दो. हां, मैं कंपनी प्रबंधन पर हमले में शामिल कर्मियों का विरोध करता हूं. ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.