11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दर पर भुगतान के नोटिस से हड़कंप, तीन करोड़ से अधिक है बकाया, जिप दुकानों का किराया चार गुना बढ़ा

धनबाद : जिला परिषद की दुकानों का किराया तीन से चार गुना बढ़ने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. नया किराया जमा करने के नोटिस के बाद कई क्षेत्र के दुकानदार गोलबंद होने लगे हैं. हालांकि कई दुकानदारों ने नया किराया भी जमा कर दिया है. क्या है पूरा मामला : जिला परिषद की […]

धनबाद : जिला परिषद की दुकानों का किराया तीन से चार गुना बढ़ने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. नया किराया जमा करने के नोटिस के बाद कई क्षेत्र के दुकानदार गोलबंद होने लगे हैं. हालांकि कई दुकानदारों ने नया किराया भी जमा कर दिया है.
क्या है पूरा मामला : जिला परिषद की धनबाद शहरी क्षेत्र में 896 दुकानें हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला परिषद की दुकानों के किराये को लेकर एक मामले में 13.01.2015 को 13 रुपये प्रति वर्ग फुट तय करने की अनुशंसा की थी. जिला परिषद बोर्ड ने एसडीएम की इस अनुशंसा को मानते हुए सभी दुकानदारों को 13.01.15 से ही बढ़ी हुई दर से किराया भुगतान करने का निर्देश जारी किया है.
सभी दुकानदारों को एरियर भी देने को कहा गया है. पहले जहां जिला परिषद दुकानों का औसत किराया 280 से 350 रुपया था, वहीं नयी दर लागू होने के बाद 12 सौ से 16 सौ रुपया हो गया है. बरटांड़, कंबाइंड बिल्डिंग क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि एसडीएम ने धनबाद-गोविंदपुर रोड पर स्थित दुकानों का ही किराया 13 रुपये वर्ग फुट करने को कहा था. जिला परिषद के अधिकारियों ने इसे पूरे जिले में लागू कर दिया. कई इलाके ऐसे हैं जहां शाम में ग्राहक ही नहीं आते.
चार वर्षों से नहीं दे रहे किराया
जिला परिषद के अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा समय से किराया नहीं दिये जाने के कारण संस्थान की आर्थिक स्थिति चरमरा रही है. दुकानदारों पर जिला परिषद का लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपया बकाया है. बकाया राशि भुगतान के लिए ही सबको नोटिस भेजा जा रहा है. पिछले पांच दिनों में बकाया के मद में लगभग 24 लाख रुपया जमा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें