Advertisement
नशे में धुत युवकों ने एसएसपी की इनोवा का लुकिंग मिरर तोड़ा, गार्ड से भिड़े, हिरासत में
धनबाद : नशे में धुत स्कूटी (जेएच10 बीबी-8324) सवार तीन युवकों ने मंगलवार की शाम पांच बजे सड़क पर उत्पात मचाया. वाहनों को रोककर तोड़फोड़ करते रहे. इस दौरान रांगाटांड़ में एसएसपी की इनोवा (जेएच10एवाइ-9870) कार को रोककर लुकिंग ग्लास तोड़ दिया. गार्ड से भिड़ गये. गाड़ी में एसएसपी मौजूद नहीं थे. गार्ड ने पीछा […]
धनबाद : नशे में धुत स्कूटी (जेएच10 बीबी-8324) सवार तीन युवकों ने मंगलवार की शाम पांच बजे सड़क पर उत्पात मचाया. वाहनों को रोककर तोड़फोड़ करते रहे. इस दौरान रांगाटांड़ में एसएसपी की इनोवा (जेएच10एवाइ-9870) कार को रोककर लुकिंग ग्लास तोड़ दिया. गार्ड से भिड़ गये. गाड़ी में एसएसपी मौजूद नहीं थे.
गार्ड ने पीछा कर सर्किट हाउस के पास तीनों को पकड़ धनबाद थाना को सौंप दिया. इस दौरान तीनों की अच्छी-खासी पिटाई भी हुई. पकड़े गये तीनों युवक कतरास तिलाटांड़ के हैं. उनके नाम अभिषेक हजारी (पिता आनंद मोहन हजारी), अमित कुमार वर्मा (पिता वीरेंद्र कुमार वर्मा) व बिट्टू गोप (पिता दशरथ गोप) हैं. अभिषेक डिप्लोमा पास, बिट्टू आइटीआइ पासआउट है. अमित कतरास कॉलेज में स्नातक का छात्र है. तीनों में नशे में धुत थे. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हाथ जोड़कर कैरियर की दुहाई देकर माफी मांगते रहे. पुलिस ने तीनों के परिजनों को सूचना दे दी है.
हाथ में पहने थे लोहे का पंच : स्कूटी सवार युवकों ने हाथ में लोहे का पंच पहन रखा था. वे बैंक मोड़ की ओर से शोर मचाते हुए बरटांड़ की ओर आ रहे थे. रास्ते में पंच से वाहनों के शीशे पर प्रहार कर रहे थे. विरोध करने पर लोगों को धमकी दे रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement