13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आबुआ दिशोम में भी मजबूर चांद सोरेन

धनबाद: साहब मेरी पत्नी को खून की जरूरत है. तीन दिनों से दौड़ रहा हूं. कभी सरायढेला तो कभी ब्लड बैंक दौड़ाया गया. लेकिन कहीं खून नहीं मिला. आज बड़ी मुश्किल से संत निरंकारी वाले मिले, ये खून देंगे. किसी तरह से इनका खून लेकर मेरी पत्नी को चढ़ाइए. यह विनती टुंडी (महाराजगंज) निवासी चांद […]

धनबाद: साहब मेरी पत्नी को खून की जरूरत है. तीन दिनों से दौड़ रहा हूं. कभी सरायढेला तो कभी ब्लड बैंक दौड़ाया गया. लेकिन कहीं खून नहीं मिला. आज बड़ी मुश्किल से संत निरंकारी वाले मिले, ये खून देंगे. किसी तरह से इनका खून लेकर मेरी पत्नी को चढ़ाइए. यह विनती टुंडी (महाराजगंज) निवासी चांद सोरेन पीएमसीएच के कर्मियों से कर रहा था.

कर्मी बार-बार कभी चिकित्सक तो कभी ब्लड बैंक बंद होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेता. चांद सोरेन कभी पत्नी को ढाढ़स दे कर आता, कभी किस्मत पर पछताता. अंतत: आज खून न लिया जा सका, न चढ़ाया. वाक्या रविवार का है.

मामला क्या है : चांद सोरेन की पत्नी सखौदी मंझियाइन घर पर बैलों को बांध रही थी. इसी दौरान एक बैल ने धक्का मार दिया. इससे उसके निजी अंग लहूलुहान हो गये. घटना 17-18 अप्रैल की है. किसी तरह सखौदी को पीएमसीएच में भरती कराया. चांद ने बताया कि घाव सूखने के बाद ही ऑपरेशन करने की बात कही जा रही है. लेकिन इसके लिए चिकित्सकों ने 31 मई को तीन यूनिट खून (ओ पॉजिटिव) लाने को कहा था.

बंद है ब्लड बैंक : चांद ने रविवार को जब इसकी फरियाद ओपीडी के कुछ कर्मियों से की, जवाब मिला आज तो ब्लड बैंक बंद है. खून कहां जमा होगा. अभी खून निकाल लेंगे, तो शाम तक इंफेक्शन हो जायेगा. अब बाद में ही खून डोनेट हो सकता है. अब चांद के पास कोई सवाल नहीं था. चांद चाहता है किसी तरह उसकी पत्नी को खून मिले, उसका जल्द ऑपरेशन हो. इसके बाद वह यहां आने वाला नहीं.

जो निरंकारी सेवा दल से आये थे : मुकेश कुमार पासवान, सूरज कुमार पासवान व महेश कुमार दास रक्त दान के लिए आये थे.

अधीक्षक ने कहा : इस बाबत दूरभाष पर पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि ऐसी जानकारी नहीं हैं. वैसे मैं अभी पटना में हूं. पता लगाता हूं डय़ूटी किनकी है. ब्लड बैंक तो खुला रहना चाहिए. जानकारी लेता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें