Advertisement
फर्जी नियुक्ति मामले की गंभीरता से जांच करें : सीएमडी
धनबाद : बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से वरीय माइनिंग इंजीनियरों के जारी नियुक्ति पत्र मामले को उच्च प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. सरायढेला थाने में एफआइआर दर्ज कराने तथा अखबारों में विज्ञप्ति जारी करने के साथ-साथ प्रबंधन ने मामले की जानकारी कोल इंडिया प्रबंधन व कोयला मंत्रालय को भी दी […]
धनबाद : बीसीसीएल सीएमडी अजय कुमार सिंह के फर्जी हस्ताक्षर से वरीय माइनिंग इंजीनियरों के जारी नियुक्ति पत्र मामले को उच्च प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है. सरायढेला थाने में एफआइआर दर्ज कराने तथा अखबारों में विज्ञप्ति जारी करने के साथ-साथ प्रबंधन ने मामले की जानकारी कोल इंडिया प्रबंधन व कोयला मंत्रालय को भी दी है.
इधर सीएमडी ने कंपनी मुख्यालय कोयला भवन सहित सभी एरिया प्रबंधन को नियुक्ति व नियोजन से संबंधित मामले में गंभीरता से जांचोपरांत ही आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, ताकि जालसाजी व फर्जीवाड़ा पर अंकुश लगाया जा सके. बता दें कि इस बाबत बीसीसीएल के महाप्रबंधक (विधि) एसके सिंह ने सरायढेला थाना में आवेदन देकर 16 लोगों के नाम व उनकी फर्जी नियुक्ति से संबंधित सूची भी पुलिस को उपलब्ध करायी है.
जिनमें मनोत्तम कुमार (इस्ट बसुरिया), रवि कुमार मिश्रा (वाशरी डिवीजन), मनोज कुमार सिन्हा (वाशरी डिवीजन), महेश कुमार राय (वाशरी डिवीजन), राज कुमार साव (जीनागोड़ा), नरेश कुमार सिंह (बरोरा), राजू मंडल (ब्लॉक-टू), पूनम देवी (ब्लॉक-टू), नरेंद्र कुमार राय (ब्लॉक-टू), महेंद्र कुमार (पीबी एरिया), सूरज कुमार राय (पीबी ), राकेश कुमार (पीबी), मो आलम (पीबी), महेश कुमार (पीबी), राजेश कुमार मंडल (पीबी) व रूपेश मंडल (पीबी) आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement