13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयमिला अपार्टमेंट के दो फ्लोर का छज्जा टूटा

धनबाद : हाइकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को जेसी मल्लिक रोड स्थित जयमिला अपार्टमेट के दो फ्लोर का साढ़े तीन फुट छज्जा तोड़ा गया. गौरंग दत्ता द्वारा दायर रिट याचिका की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने 24 जुलाई 2018 को जयमिला अपार्टमेंट के दो फ्लोर का छज्जा तोड़ने का आदेश निर्गत किया था. वर्ष 2011 […]

धनबाद : हाइकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को जेसी मल्लिक रोड स्थित जयमिला अपार्टमेट के दो फ्लोर का साढ़े तीन फुट छज्जा तोड़ा गया. गौरंग दत्ता द्वारा दायर रिट याचिका की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने 24 जुलाई 2018 को जयमिला अपार्टमेंट के दो फ्लोर का छज्जा तोड़ने का आदेश निर्गत किया था. वर्ष 2011 से हाइकोर्ट में नक्शा विचलित कर अपार्टमेंट बनाने का केस चल रहा था. हाइकोर्ट के ऑर्डर में कहा गया है कि नक्शा से विचलित होकर बिल्डर ने अपार्टमेंट बनाया है.
इस कारण ट्रक व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. नगर निगम के सीइओ अपनी देखरेख में अपार्टमेंट के दो फ्लोर का साढ़े तीन फुट छज्जा तोड़कर उसका छ इंच गुणा आठ इंच का कलर फोटोग्राफ के साथ अगली तिथि में सशरीर उपस्थित हों. हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला दंडाधिकारी चंद्रजीत, अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया व निगम की पूरी टीम जेसीबी के साथ जेसी मल्लिक रोड पहुंची.
हालांकि छज्जा तोड़ने के दौरान फ्लैट ऑनर के हंगामा का सामना उन्हें करना पड़ा. हंगामा के बीच दंडाधिकारी चंद्रजीत ने फ्लैट ऑनर को हटने की अपील करते हुए फ्लोर तोड़ने का आदेश दिया. लगभग चार घंटे के बाद अपार्टमेंट के दोनों फ्लोर का साढ़े तीन फुट छज्जा गिरा दिया गया.
फ्लैट ऑनर ने कहा, बिल्डर ने धोखे में रखा : फ्लैटर ऑनर एनबी दे (कालू दा) ने कहा कि बिल्डर ने हम फ्लैट ऑनर को धोखे में रखा है. इसकी पूरी भरपाई बिल्डर से ली जायेगी. साथ ही बिल्डर पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कराया जायेगा. यह चार मंजिला अपार्टमेंट है और 20 फ्लैट है. इस संबंध में धनबाद थाना में आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें